Bank Locker Charges: SBI-HDFC से लेकर ICICI तक, जानिए 5 बड़े बैंकों के लॉकर चार्ज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Dec 01, 2024 04:34 PM IST
ऐसे बहुत सारे बैंक हैं, जो लॉकर (Bank Locker) की सुविधा मुहैया कराते हैं. बहुत से लोग अपनी जरूरी चीजों को सुरक्षित रखने के लिए लॉकर सुविधा लेते हैं. लॉकर में लोग अपने जरूरी कागजात, ज्वैलरी या कोई दूसरे कीमती सामान रखते हैं, जिसके चलते इसे सेफ डिपॉजिट लॉकर (Safe Deposit Locker) भी कहा जाता है. हालांकि, यह लॉकर मुफ्त में नहीं मिलता, इसके लिए आपको बैंक को कुछ चार्ज (Bank Locker Charges) चुकाना होता है. आइए जानते हैं 5 बड़े बैंकों में क्या हैं लॉकर चार्ज.
1/5
1- एसबीआई बैंक लॉकर चार्ज
भारतीय स्टेट बैंक में लॉकर लेने से पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि इसमें आपको लॉकर के रेंट से लेकर उसे खुलवाने, उसे बार-बार जाकर विजिट करने समेत कई तरह के चार्ज देने पड़ सकते हैं. यह चार्ज 1500 रुपये से लेकर 9000 रुपये तक हो सकता है और इस पर आपको अलग से जीएसटी भी चुकानी होगी. 500-1000 रुपये का चार्ज आपको रजिस्ट्रेशन के लिए भी देना पड़ेगा.
2/5
2- एचडीएफसी बैंक लॉकर चार्ज
TRENDING NOW
3/5
3- केनरा बैंक लॉकर चार्ज
4/5