• होम
  • तस्वीरें
  • Bank Locker Charges: SBI और HDFC से ICICI Bank तक, जानिए इन 5 बैंकों में क्या हैं लॉकर चार्ज

Bank Locker Charges: SBI और HDFC से ICICI Bank तक, जानिए इन 5 बैंकों में क्या हैं लॉकर चार्ज

बहुत सारे बैंकों की तरफ से लॉकर (Bank Locker) की सुविधा मुहैया कराई जाती है. अपनी जरूरी चीजों को सुरक्षित रखने के लिए बहुत से लोग इस सुविधा का फायदा उठाते हैं. इसके लिए आपको बैंक को हर साल एक लॉकर रेंट समेत कई चार्ज (Bank Locker Charges) चुकाने होते हैं.
Updated on: May 28, 2024, 11.52 AM IST
1/5

SBI Locker Charge

भारतीय स्टेट बैंक में लॉकर लेने से पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि इसमें आपको लॉकर के रेंट से लेकर उसे खुलवाने, उसे बार-बार जाकर विजिट करने समेत कई तरह के चार्ज देने पड़ सकते हैं. यह चार्ज 1500 रुपये से लेकर 9000 रुपये तक हो सकता है और इस पर आपको अलग से जीएसटी भी चुकानी होगी. 500-1000 रुपये का चार्ज आपको रजिस्ट्रेशन के लिए भी देना पड़ेगा.

2/5

HDFC Bank Locker Charge

अगर आपर एचडीएफसी बैंक में लॉकर खोलते हैं तो वहां पर आपको लॉकर के लिए 500 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक का चार्ज देना पड़ सकता है. यह चार्ज इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस इलाके में लॉकर की सुविधा ले रहे हैं और साथ ही कितना बड़ा या छोटा लॉकर ले रहे हैं.

3/5

Canara Bank Locker Charge

कैनरा बैंक में 400 रुपये जीएसटी के साथ आपको सिर्फ रजिस्ट्रेशन के लिए चुकाने पड़ेंगे. वहीं लॉकर रेंट 1000 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक हो सकता है. यह चार्ज इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस इलाके में लॉकर की सुविधा ले रहे हैं और साथ ही कितना बड़ा या छोटा लॉकर ले रहे हैं.

4/5

ICICI Bank Locker Charge

आईसीआईसीआई बैंक में भी अलग-अलग इलाके और अलग-अलग साइज के हिसाब से कई तरह के लॉकर चार्ज हैं. यह 1200 रुपये से लेकर 22 हजार रुपये तक के हैं.

5/5

Axis Bank Locker Charge

अगर आप एक्सिस बैंक में लॉकर लेने की सोच रहे हैं तो आपको 1500 रुपये से लेकर करीब 14,256 रुपये तक का लॉकर चार्ज देना पड़ सकता है.