ATM, क्रेडिट कार्ड, डॉक्युमेंट्स से जुड़ी 5 बातें, ग्राहकों से अक्सर छुपा लेते हैं बैंक
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Oct 05, 2021 05:15 PM IST
Bank आपकी मदद के लिए हर वक्त साथ देता है. ऐसे में आपको हर बदलाव के साथ अपडेटेड रहना चाहिए. वहीं एक तरफ कई बार ऐसा हो चुका है, जिसमें बैंक आपकी मदद को प्राथमिकता न देकर खुद की मदद करने लगते हैं. लेकिन बैंक की तरफ से कई सारी ऐसी सुविधाएं आपको मिलती है, जिसकी जिक्र होता तो कम है लेकिन वो बड़े काम की हैं. बता दें इस लिस्ट में आपको ऐसी कई जानकारियां मिल जाएंगी, जिसमें आपको पता लगेगा बैंक आपका कितना बड़ा सहायक है. लेकिन इसका आपको पता होना बेहद जरूरी है.
1/5
हर टर्म (Term) का सही मतलब समझें
बैंक के किसी भी Document को साइन करने से पहले उसे सही से पढ़ लें. इसमें आपको कई सारे ऐसे शब्द मिल सकते हैं, जिनके आपको मतलब भी न पता हों. ऐसे शब्दों की अनदेखी करने के बजाए उनका मतलब पूछें. डॉक्युमेंट को साइन करने से पहले सभी शब्दों के अर्थ को अच्छे से समझ लें, वरना आपको नुकसान भी हो सकता है. हालांकि, इसमें आपका और बैंक अधिकारी का बहुत सारा समय जा सकता है, लेकिन भविष्य में आपको ही इसका फायदा होगा.
2/5
Debit Card लॉस्ट हो जाने पर कितना सुरक्षित है आपका अकाउंट?
दरअसल कार्ड के मामले में Debit Card से ज्यादा सुरक्षित Credit Card है. हालांकि इसकी जानकारी कोई भी बैंक आपको कभी नहीं देगा. अपने बैंकर से बात करके अपने कार्ड के खोने या चोरी (Card Lost and Stolen Report) होने की स्थिति में सुरक्षा की जानकारी लें. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक क्रेडिट कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) देता है, जो इस तरह की परिस्थितियों में आपके लिए मददगार होता है. (Security of debit card) अपने बैंक से पता करें कि क्या उनके पास भी ऐसी कोई स्कीम है? इस तरह से आप अपने कार्ड को ज्यादा सुरक्षित कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
ATM ट्रांजेक्शन की हर Reciept संभाल कर रखें
आप जब भी ATM से पैसा निकालते हैं, तो इसकी सारी Reciept हमेशा संभाल कर रखनी चाहिए, वो इसलिए क्योंकि वो Automated Process है. जिस सॉफ्टवेयर के के साथ ये काम करता है, वह कोई भी गलतियां कर सकता है. इसकी वजह से कई सारी ट्रांजेक्शन डुप्लिकेट (Dublicate Transactions se kaise bachein) बन जाती है. अगर आपके पास रसीद नहीं है तो ये साबित करना मुश्किल होगा कि ट्रांजेक्शन डुप्लिकेट है या असली. ऐसी स्थिति में ATM Transaction की हर रसीद काम आती है. वक्त पढ़ने पर आप इन रसीद को बैंक को दिखा भी सकते हैं.
4/5
लॉन्ग टाइम कस्टमर प्रिविलेज
दूसरे ऑर्गेनाइजेशन की तरह बैंक में भी लॉयल और पुराने ग्राहकों को ज्यादा Privilege दी जाती है. लेकिन, अक्सर बैंक इस तरह की कोई जानकारी अपने कस्टमर्स को नहीं बताते हैं. (banking news in hindi) आपको इसके बारे में खुद ही पूछना पड़ेगा. अगर इसकी बात की जाए तो आमतौर पर बैंक अपने पुराने ग्राहकों को फीस वेवर दे देते हैं, तो आप भी इसके लिए बात कर सकते हैं.
5/5