Repo Rate पर RBI के ऐलान के बाद इन 3 बैंकों ने बढ़ाए Interest Rates, जानिए कितना महंगा हुआ Loan लेना
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Aug 10, 2024 01:23 PM IST
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में नीतिगत दर रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया और उसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा. आरबीआई ने कहा कि खाने के सामान की ऊंची महंगाई को नरअंदाज नहीं किया जा सकता और इसके अन्य क्षेत्रों पर प्रभाव को रोकने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है. भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट को लगातार नौवीं बार ना बदलने के बाद कुछ बैंकों ने अपनी दरों (Bank Lending Rates) में बदलाव किया है.
1/5
केनरा बैंक ने बढ़ाए रेट
2/5
अलग-अलग अवधि के लिए रेट्स
TRENDING NOW
3/5
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी बढ़ाए रेट्स
इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा ने 12 अगस्त से कुछ अवधि के लिए एमसीएलआर को बढ़ा दिया है. बैंक ने 3, 6 और 12 महीने की अवधि के लिए लेंडिंग रेट्स में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. 3 महीने की एमसीएलआर को 8.45 फीसदी से बढ़ाकर 8.5 फीसदी कर दिया गया है. वहीं 6 महीने की एमसीएलआर को 8.70 फीसदी से बढ़ाकर 8.75 फीसदी कर दिया गया है. वहीं 1 साल की एमसीएलआर को 8.90 फीसदी से बढ़ाकर 8.95 फीसदी कर दिया गया है.
4/5
यूको बैंक ने भी बढ़ाए रेट
यूको बैंक ने भी ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. बैंक ने अपने MCLR के साथ साथ अन्य बेंचमार्क रेट्स में भी बढ़ोतरी की है. बैंक का ओवरनाइट MCLR 8.20 फीसदी हो गया है. वहीं एक महीने का MCLR 8.35 फीसदी कर दिया गया है. बैंक ने तीन महीने का MCLR 8.50 फीसदी कर दिया है. इनके अलावा छह महीने का MCLR 8.80 फीसदी और एक साल का MCLR 8.95 फीसदी कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर, एक साल का TBLR 6.85 फीसदी पर पहुंच गया है. बैंक ने बाकी दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. बता दें कि ये नई दरें 10 अगस्त 2024 से लागू हो गई हैं.
5/5