Cibil Score खराब है? Loan तो बिल्कुल नहीं मिलेगा! उल्टा आपको ये 4 बड़े नुकसान भी झेलने होंगे
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Aug 11, 2024 09:40 AM IST
अक्सर लोग Cibil Score पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन अब इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. ध्यान से आपको अपनी ट्रांजेक्शन करनी होंगी और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी बनाए रखनी होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि अब रिजर्व बैंक के नए नियम के मुताबिक हर 15 दिन में सिबिल को अपडेट किया जाएगा. बता दें कि अगर आपका सिबिल स्कोर या Credit Score खराब हुआ तो आपको सिर्फ Loan मिलने में ही दिक्कत नहीं होती, बल्कि 5 तरह के नुकसान झेलने पड़ते हैं.
1/7
1- लोन मिलने में होगी दिक्कत
2/7
2- ज्यादा ब्याज दर चुकानी होगी
TRENDING NOW
3/7
3- चुकाना पड़ सकता है ज्यादा प्रीमियम
4/7
4- होम-कार लोन लेने में दिक्कत
5/7
5- लोन मिलने में हो सकती है देरी
जो बैंक आपको लोन देने के लिए राजी होगा, वह भी आपको कर्ज देने से पहले दस्तावेजों की खूब जांच करेगा. गोल्ड लोन या सिक्योरिटीज लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो भी तगड़ी जांच होगी. कुछ गिरवी भी रख देंगे तो भी बैंक आपको शक की निगाह से ही देखेगा और तगड़ी जांच करेगा. इन सब में काफी वक्त लग सकता है, जिससे आपको लोन मिलने में देरी हो सकती है.
6/7
पहले जानिए क्या होता है सिबिल स्कोर?
यह एक तीन अंकों की संख्या है या यूं कहें कि स्कोर है. इसकी रेंज 300 से लेकर 900 अंकों तक होती है. यह आपके लोन लेने की योग्यता को दिखाता है. आपके पुराने लोन, क्रेडिट कार्ड के बिल आदि के आधार पर यह संख्या तय होती है. अगर आप अपने सारे कर्जों और कार्ड बिल को चुकाते रहते हैं तो आपका सिबिल स्कोर बेहतर होता जाता है, जबकि अगर आप कोई डिफॉल्ट करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर खराब होता जाता है. आपको पता होना चाहिए कि कैसे कैलकुलेट होता है सिबिल स्कोर, यहां क्लिक कर जानें.
7/7