सिक्योर इन्वेस्टमेंट के मामले में FD हमेशा से लोगों की पहली पसंद रही है. FD में न सिर्फ आपका पैसा सुरक्षित रहता है, बल्कि अलग-अलग टेन्योर के ऑप्शंस भी मिलते हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी टेन्योर को चुन सकते हैं. एफडी के ऑप्शंस आपको हर बैंक में मिलेंगे. अलग-अलग टेन्योर के हिसाब से सबकी ब्याज दरें भी अलग-अलग होती हैं. वहीं तमाम बैंकों में कुछ स्पेशल FD स्कीम्स भी चलाई जाती हैं. यहां जानिए SBI की ऐसी 4 स्पेशल FD जो निवेशकों को बेहतर ब्याज से जबरदस्त मुनाफा करवा सकती हैं.
1/4
अमृत वृष्टि
एसबीआई की अमृत वृष्टि स्कीम 444 दिनों के लिए है. इस स्कीम में आम लोगों को 7.25% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को .50% अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है. ऐसे में सीनियर सिटीजंस को 7.75% ब्याज मिलेगा.
2/4
अमृत कलश स्कीम
SBI की अमृत कलश स्कीम 400 दिनों की है. इसमें कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. आम लोगों को इस एफडी पर 7.10% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है, वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. इसमें 30 सितंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं.
एसबीआई की वीकेयर एफडी स्कीम में हाई इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जाता है. एसबीआई की इस खास स्कीम का मकसद वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर अतिरिक्त ब्याज देकर उनकी इनकम को सिक्योर करना है. इसमें 5 साल और 10 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है. मौजूदा समय में SBI की वीकेयर स्कीम पर बुजुर्गों को 7.50 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है.
4/4
सर्वोत्तम एफडी
एसबीआई की सर्वोत्तम एफडी में आप 1 साल या 2 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. मोटा अमाउंट के जमा पर कम समय में बेहतर ब्याज लेने के लिहाज से ये काफी अच्छी स्कीम है. इसमें 1 करोड़ से ज्यादा और 2 करोड़ से कम रकम जमा की जा सकती है. इसमें 1 साल की एफडी पर आम लोगों को 7.10% और दो साल के टेन्योर पर आम लोगों को 7.40% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल के टेन्योर पर 7.60% और 2 साल के टेन्योर पर 7.90% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.