डिजिटल पेमेंट भुगतान प्लेटफॉर्म PhonePe ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. फोनपे ने एटीएम की सुविधा शुरू की है. कंपनी का दावा है कि उसकी इस पहल से छोटे शहरों में लोगों को कैश की दिक्कत खत्म हो जाएगी. हालांकि, फिलहाल फोनपे ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सुविधा दिल्ली-एनसीआर में शुरू की है. Walmart के स्वामित्व वाली PhonePe की इस नई सर्विस के जरिए यूजर्स PhonePe मर्चेंट से कैश ले सकेंगे. कंपनी के मुताबिक, इस सर्विस से PhonePe यूजर्स अपनी पड़ोस की दुकान से भी ATM की सुविधा ले सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PhonePe के ग्राहकों को कैश निकालने के लिए किसी एटीएम में नहीं जाना होगा. बल्कि, अपने आसपास के किसी भी दुकानदार से कैश ले सकेंगे. कंपनी का कहना है कि पहले छोटे पैमाने पर दिल्ली-एनसीआर में इसकी शुरुआत की गई है. आने वाले समय में इसे दूसरे शहरों में भी शुरू किया जाएगा. मर्चेंट्स से कैश मिलने पर लोग कभी भी कैशलेस नहीं होंगे. साथ ही जरूरत पड़ने पर उसे खर्च कर सकेंगे.

PhonePe के ऑफलाइन बिजनेस डेवलपमेंट हेड विवेक लोहचेब के मुताबिक, PhonePe ATM सर्विस से यूजर्स बिना परेशानी कैश ले पाएंगे. यह दुकानदारों के लिए भी काफी फायदेमेंद होगा. वो बिना बैंक की लाइन में लगे पैसा बैंक में ट्रांसफर कर सकेंगे. PhonePe अपनी ATM सर्विस से पेटीएम, अमेजॉन-पे और गूगल पे जैसे पेमेंट ऐप्स को कड़ी टक्कर देगी.

कैसे करेगा काम करेगा एटीएम?

कैश की जरूरत पड़ने पर ग्राहक अपने फोनपे ऐप के स्टोर टैब पर पास के दुकानों में उपलब्ध फोनपे एटीएम का पता कर सकते हैं. फोनपे ऐप के 'निकासी' बटन पर क्लिक करने के बाद जो नजदीकी दुकानदार है, उसे फोनपे अकाउंट में राशि ट्रांसफर करनी होगी. राशि ट्रांसफर होने के बाद दुकानदार से आप उतनी राशि कैश में ले सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बिना किसी चार्ज के मिलेगी सुविधा

ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा उनके बैंक की लिमिट के बराबर ही होगी. इस सर्विस के लिए ग्राहक और दुकानदार (मर्चेंट्स) से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. मतलब दोनों तरफ से ट्रांजेक्शन बिल्कुल फ्री होगा. दुकानदारों के लिए यह भी सुविधा होगी कि इस तरह से मिलने वाले पूरे पैसे को वो अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकेंगे. इसके लिए भी कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.