इमरजेंसी में जब आपको पैसों की व्‍यवस्‍था का कोई साधन नजर न आए, उस स्थिति में पर्सनल लोन आपके लिए दोस्‍त की तरह सहायक साबित होता है. ये अनसिक्‍योर्ड लोन होता है, जिसके लिए आपको किसी प्रॉपर्टी वगैरह को गिरवी नहीं रखना होता. साथ ही ये आसानी से मिल जाता है. बैंक आपके लोन एप्लीकेशन को अप्रूव करने से पहले कमाई के सोर्स,  क्रेडिट स्कोर, कर्ज चुकाने की क्षमता, पुराने फाइनेंशियल रिकॉर्ड वगैरह को देखते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप हर महीने एक निश्चित सैलरी प्राप्‍त करते हैं, तो पर्सनल लोन आसानी से अप्रूव हो सकता है.लेकिन अगर आप पर्सनल लोन का सही इस्‍तेमाल नहीं करते हैं तो ये आपके लिए बड़ी मुसीबत भी खड़ी कर सकता है. यहां जानिए कि किन कामों के लिए पर्सनल लोन का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए.

लग्‍जरी सामान खरीदने के लिए

पर्सनल लोन की ब्‍याज दरें बहुत ज्‍यादा होती हैं, इसलिए पर्सनल लोन तभी लेना चाहिए जब आपको जरूरत को पूरा करने वाला कोई और रास्‍ता न दिखे. महंगा मोबाइल या कोई महंगी चीज को खरीदने या विदेश वगैरह में घूमने के शौक को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन नहीं लेना चाहिए. इसकी ब्‍याज दरें काफी ज्‍यादा होती हैं. ऐसे में अगर आप इसे नहीं चुका पाए तो ये आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है.

शेयर खरीदने के लिए

पर्सनल लोन का इस्‍तेमाल कभी भी शेयर खरीदने के लिए नहीं करना चाहिए. शेयर का मूल्‍य कब घट जाए, आपको पता नहीं होता. ऐसे में आप शेयर से भी घाटे में आएंगे और पर्सनल लोन का कर्ज भी आप पर चढ़ जाएगा. समय से किस्‍त न चुकाने पर आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं और आपका सिबिल स्‍कोर भी बिगड़ सकता है.

कर्ज उतारने के लिए

पर्सनल लोन लेकर किसी का कर्ज न उतारें. वरना एक तरफ से आप कर्ज उतारेंगे और दूसरी तरफ आप पर कर्ज और चढ़ जाएगा. पर्सनल लोन महंगा कर्ज होता है. ऐसे में आपको हर महीने उसकी किस्‍त चुकाना होगा. नहीं चुकाने पर आप और बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं.