Personal Loan Calculator: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से बुधवार को नीतिगत दर यानी रेपो रेट (REPO RATE) में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद अब लोन की रीपेमेंट करने वालों को ज्यादा ईएमआई चुकाने के लिए तैयार रहना है. आपने अगर पर्सनल लोन (Personal Loan)  लेकर कोई अपनी जरूरत को पूरा किया था तो आपको भी अब ज्यादा ईएमआई (Personal Loan EMI) चुकाना होगा. आपका बैंक बहुत जल्द इसकी जानकारी आपको शेयर करेगा. यहां अब यह सवाल है कि अगर किसी ने 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन (Personal Loan interest rate hike) लिया है तो आने वाले दिनों में उसे और कितनी ज्यादा रकम ईएमआई के तौर पर हर महीने चुकानी होगी. इसे समझना काफी आसान है. इसे कैलकुलेट करने पर आइए जानते हैं आप पर और कितना भार बढ़ेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच साल के लिए ₹10 लाख के Personal Loan पर नई EMI

अगर आपने 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन (Personal Loan) पांच साल के लिए 11 प्रतिशत ब्याज दर पर लिया है तो एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर (HDFC Bank personal loan calculator)के आधार पर आपकी ईएमआई 21,742 रुपये थी. आरबीआई की तरफ से बुधवार को रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के ऐलान (rbi monetary policy) के बाद अगर आपका बैंक इतना ही ब्याज बढ़ा देता है तो अब आपको 11.25 प्रतिशत सालाना ब्याज दर के आधार पर ईएमआई चुकानी होगी. 

 

नए रेट के आधार पर जब ईएमआई का कैलकुलेशन करते हैं तो एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर के आधार पर अब आपको हर महीने 21,867 रुपये मासिक किस्त यानी ईएमआई चुकानी होगी. कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको अब पहले के मुकाबले 125 रुपये हर महीने ज्यादा चुकाना होगा. यानी साल में आपको 1500 रुपये ज्यादा चुकाना होगा. 

तीन साल के लिए ₹10 लाख के लोन पर नई EMI

अगर आपने तीन साल के लिए 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन 11 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर लिया था तो एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कैलकुलेटर (HDFC Bank personal loan calculator) के मुताबिक, आपकी अबतक की ईएमआई 32,739 रुपये थी. लेकिन आरबीआई की तरफ से मोनेटरी पॉलिसी कमिटी के ऐलान के बाद अब आपके पर्सनल लोन पर अगर 11.25 प्रतिशत ब्याज लागू होता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी नई ईएमआई 32,857 रुपये बनेगी. यानी अब आप हर महीने 118 रुपये ज्यादा देंगे होंगे. यानी साल में 1416 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.

नए कस्टमर्स को महंगे दर पर मिलेगा Personal Loan

आरबीआई (RBI) के मुताबिक, अब नए कस्टमर्स को महंगी ब्याज दर पर पर्सनल लोन (Personal Loan) लेना होगा. अगर आपका सिबिल स्कोर बेहतर है तब तो आपको शुरुआती दरों पर भी पर्सनल लोन आसानी से मिल जाएगा. लेकिन कमजोर सिबिल स्कोर पर आपको ज्यादा महंगी दर पर पर्सनल लोन लेना पड़ेगा. जानकारों का कहना है कि पर्सनल लोन लेने को सबसे आखिरी विकल्प बनाना चाहिए, क्योंकि इस पर लगने वाला ब्याज काफी ज्यादा होता है.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें