Paytm ने अपने ऐप यूजर्स के लिए एक जरूरी खबर दी है. आपको पता ही होगा कि पेटीएम का वेंचर Paytm Payments Bank की सेवाओं को केंद्रीय रिजर्व बैंक ने बंद कर दिया है और इससे जुड़ी सभी सेवाएं बंद कर दी हैं. तो अगर आप अभी भी पेटीएम ऐप पर इस बैंक अकाउंट को ही डिफॉल्ट बैंक अकाउंट (Paytm Default Bank Account) बनाए बैठे हैं, तो आपको तुरंत इसे चेंज कर लेना है.

Paytm यूजर्स के लिए अपडेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Paytm ने 'X' पर एक पोस्ट डालकर अपने यूजर्स से कहा है कि वो UPI से पेमेंट रिसीव करने के लिए उन्हें अपना डिफॉल्ट बैंक अकाउंट चेंज करना होगा. यानी ऐसे यूजर्स जिन्होंने अपना डिफॉल्ट बैंक अकाउंट Paytm Payments Bank Account को ही बना रखा है, उसे बदलकर दूसरे बैंक अकाउंट को सेलेक्ट कर लें. ये काम आप तभी कर पाएंगे, जब आपके पास कोई दूसरा बैंक अकाउंट पेटीएम पर लिंक होगा. अगर आपके पेटीएम पर कोई भी लेन-देने करते वक्त किसी दूसरे बैंक का अकाउंट नहीं दिखाई देता तो आपको इसे अपने ऐप पर पहले लिंक करना होगा, इसके बाद इसे डिफॉल्ट बैंक अकाउंट के तौर पर सेट करना होगा.

Paytm पर डिफॉल्ट बैंक अकाउंट कैसे बदलें?

Paytm Payments Bank Account को डिफॉल्ट से हटाने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे.

1. सबसे पहले Paytm App खोलें और होमपेज पर आएं.

2. टॉप लेफ्ट कॉर्नर में आपको अकाउंट का टैब दिखेगा, उसपर क्लिक करें.

3. अब आपको अपना QR Code  दिखाई देगा. उसके नीचे UPI & Payments Settings का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.

4. यहां आपको अपनी दूसरी डीटेल्स के साथ बैंक अकाउंट की लिस्ट भी दिख जाएगी.

5. यहां आपके Paytm Payments Bank Account के नीचे डिफॉल्ट बैंक अकाउंट लिखा होगा.

6. यहां पर अपने दूसरे बैंक अकाउंट पर क्लिक करें.

7. दूसरा पेज खुलेगा, यहां पहला ऑप्शन होगा कि Set as Default, इसपर क्लिक करें. आपका बैंक अकाउंट डिफॉल्ट के तौर पर सेट हो जाएगा.