Paytm new UPI ID: दिवाली से पहले पेटीएम को एक बड़ी राहत मिली है. करीब 9 महीने के बाद नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम को नए बैंक खाते जोड़ने की मंजूरी दे दी है. NPCI से मंजूरी मिलने के बाद नए UPI यूजर्स के लिए ऑनबोर्डिंग शुरू कर दी है. अब यूजर्स अपने बैंक खातों को आसानी से जोड़ सकते हैं और तेजी से भुगतान के लिए नया UPI ID बना सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Paytm के एक प्रवक्ता ने कहा, "भारत में मोबाइल पेमेंट्स के क्षेत्र में हम अग्रणी हैं और हम पेमेंट्स में निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमें UPI के साथ उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा मौका दिखता है और हम उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतरीन नवाचार लाने के लिए काम कर रहे हैं."

इन बैंकों के साथ की है साझेदारी

यह ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया SBI, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और यस बैंक जैसे प्रमुख बैंकों के साथ मिलकर की जा रही है.

Paytm पर कैसे बनाएं UPI ID

  • मोबाइल नंबर दर्ज करें: Paytm ऐप खोलें और अपना मोबाइल नंबर डालें. OTP से इसकी पुष्टि करें.
  • अपने बैंक खाते को जोड़ें: Paytm UPI को सक्रिय करने के लिए अपने बैंक खाते को जोड़ें.
  • प्राथमिक बैंक खाता चुनें: लिंक किए गए खातों में से अपने प्राथमिक UPI खाते का चयन करें.
  • आप तैयार हैं: आपका UPI ID @pthdfc, @ptaxis, @ptsbi, या @ptyes जैसे प्रारूपों में बनेगा, जिससे आप तुरंत पैसे भेज और प्राप्त कर सकेंगे.