Paytm QR Code: केदारनाथ की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को एक नई सुविधा मिलेगी. चारधाम की यात्रा शुरू हो गई है और इसे देखते हुए डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने एक नई सर्विस शुरू की है. अब श्रद्धालु केदारनाथ की चौखट पर डिजिटल दान दे सकते हैं. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने बुधवार को केदारनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को पेटीएम क्यूआर कोड को स्कैन करके पेटीएम यूपीआई या वॉलेट का उपयोग कर दान करने की सर्विस इनेबल कर दी. 

पूरे देशभर में कहीं से भी कर सकेंगे दान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरे भारत के भक्त पेटीएम सुपर ऐप के माध्यम से अपने घर बैठे उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित पवित्र मंदिर में दान कर सकते हैं. पेटीएम प्रवक्ता ने कहा, भारत में क्यूआर और मोबाइल भुगतान के अग्रणी के रूप में हमने केदारनाथ मंदिर के दरवाजे पर डिजिटल दान को इनेबल किया है, जहां श्रद्धालु मंदिर में पेटीएम क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं और पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वॉलेट और अन्य के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. प्रवक्ता ने कहा, हम देश के कोने-कोने में अपने मोबाइल भुगतान समाधान लेकर वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पेटीएम की कई सुविधाओं का मिलेगा फायदा

केदारनाथ मंदिर चार धाम यात्रा का सबसे दूरस्थ तीर्थ स्थान है और मंगलवार को इसके कपाट भक्तों के लिए फिर से खोल दिए गए. मंदिर में आने वाले भक्त पेटीएम क्यूआर कोड को आसानी से स्कैन कर सकते हैं और पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई लाइट, पेटीएम पोस्टपेड और अन्य भुगतान विधियों के अलावा पेटीएम यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. पेटीएम भारत का डिजिटल सुपर ऐप है जो उपभोक्ताओं और व्यापारियों को सबसे व्यापक भुगतान सेवाएं प्रदान करता है. भारत में मोबाइल क्यूआर पेमेंट क्रांति के अग्रणी, पेटीएम का मिशन प्रौद्योगिकी-आधारित वित्तीय सेवाओं के माध्यम से आधे अरब भारतीयों को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था में लाना है.

(IANS से इनपुट के साथ)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें