29 फरवरी के बाद Paytm App काम करेगा या नहीं? पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने दूर कर दिया कन्फ्यूजन
पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Paytm Founder Vijay Shekhar Sharma) ने दूर कर दिया है. उन्होंने इस संबन्ध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए यूजर्स को जानकारी दी है.
Paytm Users के लिए बड़ी खबर है. आरबीआई के एक्शन के बाद अगर आपके मन में पेटीएम ऐप को लेकर ये संशय है कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम ऐप काम करेगा या नहीं, तो अब आपके इस संशय को पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Paytm Founder Vijay Shekhar Sharma) ने दूर कर दिया है. उन्होंने इस संबन्ध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए यूजर्स को जानकारी दी है.
जानिए पोस्ट में क्या लिखा
पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ' आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है, 29 फरवरी के बाद भी हमेशा की तरह काम करता रहेगा. मैं पेटीएम टीम के प्रत्येक सदस्य के साथ आपके अथक समर्थन के लिए आपको सलाम करता हूं. हर चुनौती का एक समाधान है और हम पूर्ण अनुपालन में अपने राष्ट्र की सेवा करने के लिए ईमानदारी से प्रतिबद्ध हैं. भारत भुगतान नवाचार (Payment Innovation) और वित्तीय सेवाओं (Financial Services) में समावेशन में वैश्विक प्रशंसा जीतता रहेगा - PaytmKaro इसका सबसे बड़ा चैंपियन होगा.'
क्या है मामला
रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm पर नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की है. इसके तहत नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी लगाई गई है. दरअसल, सेंट्रल बैंक ने 1 मार्च से नए डिपॉजिट और टॉपअप पर भी रोक लगा दी है. साथ ही वॉलेट, FASTags और मोबिलिटी कार्ड टॉपअप पर भी बैन लगा दिया है. हालांकि, बाकी ग्राहकों के पैसे निकालने पर कोई रोक नहीं है. साथ ही वॉलेट, FASTags, कार्ड में पड़े पैसे इस्तेमाल हो सकेंगे.