Part Time job Fraud Alert: कोरोना वायरस ने लोगों की जिंदगी में काफी सारे परिवर्तन ला दिए. कोरोना की पहली लहर के दौरान लगे नेशनल लॉकडाउन ने लोगों को अपने घर वापस लौटने को मजबूर कर दिया. ऑफिस जाकर काम करने के बजाए वर्क फ्रॉम होम न्यू नॉर्मल बन गया. इसका फायदा अब साइबर ठग भी उठा रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों को सोशल मीडिया पर लगातार वर्क फ्रॉम होम और पार्ट टाइम वर्क के लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं. इसमें उन्हें पार्ट टाइम वर्क के लिए काफी आकर्षक ऑफर्स दिए जाते है, जिसके लालच में आकर लोग अक्सर जालसाजी का शिकार बन जाते हैं.

 

साइबर दोस्त ने किया आगाह

होम मिनिस्ट्री के साइबर क्राइम यूनिट - साइबर दोस्त ने ट्वीट कर लोगों से ऐसे लुभावने ऑफर्स से सतर्क रहने को कहा है. साइबर दोस्त ने कहा कि झूठी नौकरी की पेशकश को पहचानें और सतर्क रहें. साइबर धोखाधड़ी के मामले,/ शिकायत आप ऑनलाइन राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर दर्ज कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

साइबर दोस्त ने कहा कि लोगों को नौकरी का लालच देने के लिए पार्ट टाइम नौकरी पर प्रतिदिन 2000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की सैलरी का ऑफर दिया जाता है. ऐसे में कई बार लोग इन ऑनलाइन ठगों के झांसे में आ जाते हैं. इन ठगों से एक बार अपनी जानकारी साझा करने पर आपको भी नुकसान हो सकता है.

कैसे करें बचाव

साइबर दोस्त ने बताया कि इन ऑनलाइन ठगों से बचने का पहला उपाय आपकी सतर्कता ही है. आपको इस तरह के लुभावने ऑफर्स के बहकावे में नहीं आना है. साइबर दोस्त ने उन उपायों के बारे में बताया जिसे मानकर आप खुद को साइबर ठगी से बचा सकते हैं.

1. साइबर दोस्त ने कहा कि किसी असत्यापित लिंक पर क्लिक नहीं करें. कोई लिंक भले ही जितने लुभावने ऑफर्स दे रहा हो, लेकिन अगर लिंक का सोर्स क्लियर नहीं है, तो उस पर विजिट नहीं करें.

2. किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करते समय अतिरिक्त सावधान रहें. 

3. अगर आपको किसी नंबर से लगातार स्पैम कॉल आते हैं, या फर्जीवाड़े का संदेह होता है, तो इन नंबर्स को रिपोर्ट कर ब्लॉक करें.

4. साइबर दोस्त ने कहा कि अगर आपके साथ भी कोई फर्जीवाड़ा या साइबर क्राइम हुआ है, तो आप cybercrime.gov.in अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.