Operation Hafta Vasooli: केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) पिछले काफी वक्त से ऑनलाइन लोन ऐप्स पर सख्त है. ऑनलाइन ऐप स्टोर्स से इन लोन ऐप्स को हटाने की कवायद जारी है, इस संबंध में नियम-कायदे भी लागू किए जा रहे हैं. अब इसपर एक बड़ा अपडेट आया है, Operation Hafta Vasooli के जरिए. जानकारी मिली है कि आरबीआई ने लोन ऐप्लिकेशन की अपडेटेड लिस्ट तैयार की है और ये लिस्ट जल्द ही Meity (सूचना प्रसारण मंत्रालय) को सौंपी जाएगी.  इसके आधार पर मंत्रालय Google और Apple को इस संबंध में कार्रवाई के लिए कहेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Meity ने जारी की एडवाइजरी

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में फिर से इन कंपनियों के app stores पर कुछ Apps देखे जा रहे हैं. इसे लेकर नोडल मिनिस्ट्री MEITY ने गूगल और एप्पल को एडवाइजरी जारी की है. इन्हें ऐसे apps पर विजिलेंस बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. व्हाइट लिस्ट के मुताबिक एक तय मानक और बिना आरबीआई की वैधता वाले सभी एप्लिकेशन प्ले स्टोर से हटाने होंगे. Zee Business की मुहिम का बड़ा असर दिख रहा है.

डिजिटल स्पेस को सुरक्षित करने की दिशा में कदम

सरकार, जो डिजिटल इंडिया कानून ला रही है, उसके बाद ये स्पेस ज्यादा सुरक्षित होगा, तब कंपनियां ज्यादा जिम्मेदार होंगी. इसके साथ ही फ़िशिंग लिंक्स, टेलीकॉम नेटवर्क पर फर्जीवाड़ा रोकने के लिए भी जल्द नियम रिफॉर्म के अंतर्गत जारी होंगे. पिछली बार भी त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकार ने 100 से अधिक Loan Apps को ब्लॉक किया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें