डिजिटल पेमेंट का लॉकडाउन में खूब बढ़ा यूज, लोग रीचार्ज से लेकर दूध तक ऑनलाइन खरीद रहे
डिजिटल पेमेंट (Digital payment) में तेजी देखने को मिल रही है. इसमें लोग ब्रॉडबैंड और डेटा कार्ड बिल, मोबाइल रीचार्ज के लिए डिजिटल पेमेंट का सहारा ले रहे हैं.
पिछले 48 दिनों से देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते जारी लॉकडाउन (Lockdown) में डिजिटल पेमेंट (Digital payment) में तेजी देखने को मिल रही है. इसमें लोग ब्रॉडबैंड और डेटा कार्ड बिल, मोबाइल रीचार्ज के लिए डिजिटल पेमेंट का सहारा ले रहे हैं. मोबाइल वॉलेट पेटीएम ने अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल पेमेंट में भारी बढ़ोतरी की बात कही है. कंपनी के मुताबिक, पेटीएम ने ब्रॉडबैंड और डेटा कार्ड बिल पेमेंट में 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है. इसके साथ ही मोबाइल रीचार्ज में 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी और किराने के सामान पर खर्च में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
पेटीएम ने कहा कि हमने इसे तय करने की कोशिश की कि लोग अपने घरों में सेफ रहकर सभी जरूरी पेमेंट कर सकें. कंपनी ने पेटीएम ने ऐप को अपग्रेड किया है और 'स्टे एट होम एसेंशियल पेमेंट्स’ सेक्शन जोड़ा है, जिसके जरिये मोबाइल और डीटीएच रीचार्ज, बिजली, पानी, गैस, क्रेडिट कार्ड और इंश्योरेंस प्रीमियम तथा दूसरे पेमेंट किए जा सकते हैं.
22 मार्च से 15 अप्रैल तक के आंकड़े:
यूटिलिटी बढ़ोतरी (प्रतिशत में)
मोबाइल रीचार्ज - 42
डीटीएच रीचार्ज - 58
ब्रॉडबैंड/डेटा कार्ड बिल पेमेंट - 200
किराने के सामान पर खर्च- 30
दवाओं के लिए पेमेंट - 30
दूध पर खर्च - 15
गेमिंग प्लेटफार्म पर लेनदेन- 60
ऑनलाइन ग्रोसेरी - 35
स्ट्रीमिंग सर्विस - 230
पेटीएम के प्रवक्ता ने बताया कि लॉकडाउन में जरूरी पेमेंट जैसे रीचार्ज, यूटिलिटी पेमेंट, इंश्योरेंस प्रीमियम में काफी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों ने लोगों को वर्चुअल दुनिया से जोड़ दिया है. वे इन्फॉर्मेशन और मनोरंजन के लिए मोबाइल और टीवी से जुड़ गए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पेटीएम कोविड -19 को लेकर लोगों को अवेयर करने में भी मदद कर रही है. इसने अपने ऐप पर #IndiaFightsCorona सेक्शन के तहत एक 'सूचना और सहायता केंद्र' की शुरुआत की है. इस सेक्शन में एक कोविड-19 सेल्फ एसेसमेंट स्कैनिंग डिवाइस भी है, जो लोगों को वायरस से पीड़ित होने की संभावना को समझने में मदद करती है.