NPCI ने Paytm को थर्ड पार्टी UPI ऐप बनने की दी मंजूरी, ये चार बैंक बनेंगे सर्विस प्रोवाइडर
NPCI Paytm Payment Bank: नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम को यूपीआई में थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) के रूप में भाग लेने की अनुमति दे दी है.
NPCI Paytm Payment Bank: नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (OCL) को यूपीआई में थर्ड पार्टी ऐप (TPAP) के रूप में हिस्सा लेने की मंजूरी दे दी है. NPCI के बयान के मुताबिक एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक और यस बैंक OCL के लिए पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSP) बैंक के रूप में काम करेंगे. गौरतलब है कि एनपीसीआई का ये ऐलान RBI की डेडलाइन खत्म होने के एक दिन पहले किया है.
मर्चेंट बैंक के तौर पर काम करेगा Yes बैंक, बिना रुकावट चल सकेंगी ये सेवाएं
यस बैंक OCL के मौजूदा और नए यूपीआई व्यापारियों के लिए मर्चेंट बैंक के तौर पर काम करेगा. NPCI के मुताबिक पेटीएम के हैंडल को यस बैंक की तरफ रीडायरेक्ट किया जाएगा. इससे मौजूदा यूजर्स और व्यापारी यूपीआई ट्रांजेक्शन करना जारी रख सकेंगे. साथ ही लेन-देन और ऑटोपे मैंडेट जैसी सर्विस बिना रुकावट चल सकेंगी. एनपीसीआई ने OCL को सभी मौजूदा हैंडल और मैंडेट की, जहां भी जरूरत हो जल्द से जल्द नए पीएसपी बैंकों में माइग्रेशन पूरा करने की सलाह दी है.
15 मार्च के बाद यूजर्स को नहीं मिलेगी ये सुविधाएं
आरबीआई के आदेश के मुताबिक पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड के कस्टमर और मर्चेंट को 15 मार्च तक दूसरे बैंक में अकाउंट शिफ्ट कर सकते हैं. Paytm पेमेंट्स बैंक 15 मार्च से डिपॉजिट और क्रेडिट ट्रांजेक्शन बंद करेगा. यूजर्स ई-वॉलेट में टॉप अप नहीं करा पाएंगे . ग्राहक UPI और IMPS के द्वारा पैसे का ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा ग्राहक 15 मार्च के बाद से अपना Fastag रिचार्ज नहीं कर पाएंगे.बैंक के यूजर्स अपने अकाउंट में दूसरे यूजर्स से पैसे प्राप्त नहीं कर पाएंगे.
15 मार्च के बाद यूजर्स को मिलती रहेगी ये सर्विस
15 मार्च के बाद भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कस्टमर्स अपने खाते या वॉलेट से पैसे निकाल सकेंगे. इसके अलावा मौजूद बैलेंस का उपयोग मर्चेंट पेमेंट भी किया जा सकता है. 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक फास्टैग के बैलेंस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक के वॉलेट में मौजूद बैलेंस अमाउंट को दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है. आपको बता दें कि पेटीएम के यूजर्स 39 बैंकों पर अपना फास्टैग शिफ्ट कर सकते हैं.