स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. वह मैसेज, ईमेल के माध्‍यम से ग्राहकों से बैंकिंग से जुड़ी जानकारी किसी से न शेयर करने के लिए कहता है. क्‍योंकि फ्रॉड की घटनाएं वहीं ज्‍यादा हो रही हैं जहां ग्राहक भूलवश अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड या डेबिट कार्ड व पिन किसी अजनबी को दे देते हैं और धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं. इस धोखाधड़ी से बचने के लिए बैंक ने एक अच्‍छा ऑप्‍शन उपलब्‍ध कराया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फीचर से सुरक्षित रहेगा आपका धन

त्‍योहार पर अगर आप अपना धन सुरक्षित रखना चाहते हैं तो उसके लिए यह स्पेशल फीचर आ गया है. इसमें जब आप अपने ATM कार्ड का इस्तेमाल न कर रहे हो उस समय उसे स्विच ऑफ (Switch off) कर सकते हैं. इससे एटीएम सिक्‍योर हो जाएगा. जरूरत पड़ने पर आप इसे स्विच ऑन भी कर सकते हैं. 

स्विच ऑफ करने का तरीका

एसबीआई की साइट के अनुसार इस सर्विस का नाम 'एसबीआई क्विक' है. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले से 'एसबीआई क्विक' मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा. यह एप एंड्रायड, आईओएस और विंडोज तीनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है. ध्यान रहे एप को बैंक में रजिस्टर्ड नंबर पर ही डाउनलोड करें.

ये हैं स्टेप

- एप डाउनलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें.

- एटीएम कार्ड कॉन्‍फीग्रेशन और इसके बाद एटीएम कार्ड स्विच ऑन/ऑफ पर क्लिक करें.

- अब यहां पर कार्ड के अंतिम चार डिजिट को दर्ज कर चैनल पर क्लिक करें.

- मोबाइल की स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.

- इससे एटीएम कम डेबिट कार्ड स्विच ऑफ हो जाएगा.

मैसेज से ऐसे करें स्विच ऑफ/ ऑन

एटीएम कार्ड स्विच ऑफ कराने के लिए अकाउंट में रजिस्टर्ड नंबर से एसएमएस करना होगा. इसके लिए एक्टिव और डी-एक्टिव लिखना होगा. डी-एक्टिव का मैसेज करने पर कार्ड से ऑपरेट नहीं किया जा सकता. मैसेज करने के लिए रजिस्टर्ड नंबर से ‘SWON/SWOFFATM/POS/ECOM/INTL/DOM<space> XXXX’ टाइप करें. अब इस एसएमस को 09223966666 नंबर पर भेज दें. XXXX पर अपने कार्ड के अंतिम चार डिजिट लिखें.