बीते कुछ दिनों से देश के 9 सरकारी बैंक बंद होने की चर्चा तेजी से फैल रही है. सोशल मीडिया (Social Media) पर खबर वायरल हो रही है कि कॉर्पोरेशन बैंक, IDBI बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आंध्रा बैंक, इंडियन ओवसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक और यूनाइटेड बैंक बंद होने जा रहा हैं. इन खबरों के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने आज कहा है कि देश में एक भी बैंक बंद नहीं होने जा रहा है. बैंक बंद होने की खबरें पूरी तरह से अफवाह हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आरबीआई (RBI) ने महाराष्ट्र के पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक के लेनदेन पर 6 महीने के लिए रोक लगा दी थी. पीएमसी बैंक के खिलाफ कार्रवाई के बाद यह खबर में मीडिया में फैलने लगी कि देश के 9 बड़े बैंक भी बंद होने जा रहा हैं. 

सरकार ने कुछ समय पहले कई बैंकों का मर्जर भी किया था. बैंकों के विलय के खिलाफ बैंक कर्मचारियों के संगठन ने हड़ताल का भी आयोजन किया, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया. इन सब घटनाक्रमों के चलते बंकों के बंद होने की खबर को बल मिलता गया और इस मुद्दे को लेकर बैंक कर्मचारियों में गुस्सा भी देखा गया.

 

बैंक बंद होने की खबरों को झुठलाते हुए आरबीआई ने कहा है कि सोशल मीडिया (Rumours on Social Media) पर चल रही खबरें केवल अफवाह हैं, कोई भी बैंद बंद नहीं होने जा रहा है.