बैंकों के कामकाज और छुट्टियों को लेकर मीडिया में चल रही खबरों पर देश के शीर्ष बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ने साफ किया है कि बैंकों के साप्ताहिक रोस्टर में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. बैंकों में पहले की तरह ही काम होता रहेगा. बैंकों में 5 दिन का सप्ताह करने का कोई विचार नहीं है. रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया कि उसने वाणिज्यिक बैंकों में सप्ताह में पांच ही दिन काम होने के बारे में कोई निर्देश जारी नहीं किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक ने कहा है कि मीडिया के एक वर्ग में इस तरह की रिपोर्ट आई है कि रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद वाणिज्यिक बैंकों में सप्ताह में पांच दिन ही काम होगा. स्पष्ट किया जाता है कि यह सूचना तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है. आरबीआई ने कहा है कि रिजर्व बैंक ने इस तरह का कोई निर्देश जारी नहीं किया है. 

जी बिजनेस LIVE TV देखें

 

वाणिज्यिक बैंकों की शाखाओं में अभी रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है. महीने के बाकी शनिवार को बैंकों में पूरे दिन कामकाज होता है.