भगोड़े नीरव मोदी की 68 पेंटिंग की हुई नीलामी, 55 करोड़ रुपये मिले
आयकर विभाग ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के स्वामित्व वाली पेंटिंग की मंगलवार को हुई नीलामी से 59.37 करोड़ रुपये हासिल किए. इनकम टैक्स विभाग ने उसकी कुल 68 पेंटिग्स को नीलामी लगवाई.
आयकर विभाग ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के स्वामित्व वाली पेंटिंग की मंगलवार को हुई नीलामी से 59.37 करोड़ रूपये हासिल किए. इनकम टैक्स विभाग ने उसकी कुल 68 पेंटिग्स को नीलामी लगवाई. मोदी पर विभाग का 97 करोड़ रुपये बकाया है. विभाग ने नीलामी के लिए निजी कंपनी की मदद ली. इस काम के लिए कंपनी को कमीशन देने के बाद विभाग के खाते में 54.84 करोड़ रुपये आएंगे.
इन पेंटिंग्स में महान चित्रकार राजा रवि वर्मा, वीएस गायतोंडे, एफएन सूजा, जगन चौधरी और अकबर पद्मसी की कलाकृतियां शामिल हैं. मोदी इस समय लंदन की जेल में है.
22 करोड़ में नीलाम हुई पेंटिंग
नीरव मोदी की संपत्तियों में देश-दुनिया के महान कलाकारों की पेंटिंग्स भी बरामद हुई थीं. इन पेंटिंग्स में से वीएस गायतोंडे की पेंटिंग 'Untitled oil on canvas' 22 करोड़ में बिकी है, जबकि राजा रवि वर्मा की बनाई पेंटिंग "The Maharaja of Tranvancore" की नीलामी 14 करोड़ रुपए हुई.
पेंटर एफएन सूजा की पेंटिंग 90 लाख रुपये में नीलाम हुई. पेंटर जोगेन चौधरी की 46 लाख रुपये, पेंटर भूपेन खाखर का चित्र 35 लाख रुपये और केके हैब्बर की पेंटिंग 40 लाख रुपये में बिकी. 68 पेंटिंग को नीलामी के लिए लगाया गया था जिनमें से 55 पेंटिंग्स बिक गई. पेंटिंग बेचकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 54.84 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं.
पेंटिंग्स के अलावा नीरव मोदी के 11 लग्जरी कारों की भी नीलमी होगी. मोदी के पास जितने कलेक्शन हैं उससे साफ जाहिर होता है कि पेंटिंग्स के प्रति उसकी कितनी दीवानगी थी. नीलामी का आयोजन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से किया गया है. डिपार्टमेंट को 95 करोड़ की वसूली करनी है.
हालांकि नीरव मोदी ने इन पेंटिंग्स की नीलामी को गैरकानूनी बताया था और बॉम्बे हाईकोर्ट से इस नीलामी को रद्द करने की अपील की थी.
नीरव के प्रत्यर्पण के लिए सीबीआई की टीम लंदन रवाना
नीरव मोदी के ब्रिटेन से प्रत्यर्पण मामले में स्थानीय अधिकारियों की सहायता के लिए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की एक टीम लंदन रवाना हो गई है. लंदन की एक अदालत में कारोबारी की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी अपने साथ एजेंसी द्वारा हाल ही में नीरव मोदी की पत्नी एमी के खिलाफ दायर किए गए आरोप पत्र और इस मामले में हाल में की गई कुर्की से जुड़े दस्तावेज सहित अन्य जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले जाएंगे.
भारतीय अधिकारी ब्रिटेन के क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों से मिलेंगे और उन्हें नीरव मोदी, उनके परिवार और अन्य के खिलाफ आरोपों और इस मामले के ताजा सबूतों की जानकारी देंगे.
19 मार्च को किया था गिरफ्तार
फिलहाल नीरव मोदी लंदन की जेल में बंद है. 19 मार्च को उसे गिरफ्तार किया गया था और 20 मार्च को जिला न्यायाधीश मैरी माल्लोन की अदालत में पेश किया गया था. सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे 29 मार्च तक हिरासत में भेज दिया. नीरव मोदी को दक्षिण- पश्चिम लंदन की वांडस्वर्थ जेल में रखा गया है.