New FD Scheme: अगर आप उन निवेशकों में से हैं जो तय रिटर्न चाहते हैं तो आप एफडी (FD) करा सकते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र का पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank ऐसे ही निवेशकों के लिए एफडी की एक खास स्कीम लेकर आया है. इस स्कीम का नाम है- पीएसबी इन्वेस्टमेंट प्लस-501 डेज. बैंक इस एफडी स्कीम (PSB new FD Scheme) में बेहतर रिटर्न ऑफर कर रहा है. इस स्पेशल एफडी (fixed deposit) स्कीम में मेच्योरिटी पीरियड 501 दिनों की होगी. इसमें आप आसानी से निवेश कर सकते हैं. बैंक ने इस स्कीम को हाल ही में लॉन्च किया है.

एफडी स्कीम के लिए कौन ओपन कर सकता है अकाउंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब एंड सिंध बैंक की पीएसबी इन्वेस्टमेंट प्लस-501 डेज एफडी स्कीम (PSB INVESTMENT PLUS-501 DAYS) में नाबालिग सहित कोई भी निवासी, व्यक्ति, व्यक्तियों का निकाय अकाउंट ओपन करा सकता है या निवेश कर सकता है. गैर-व्यक्ति के तौर पर हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ), एकल स्वामित्व वाली फर्म जैसे गैर-व्यक्ति; पार्टनरशिप फर्म, कंपनियां, व्यक्तियों का संघ भी इस एफडी स्कीम (New FD Scheme) में निवेश कर सकता है.

कितना मिलेगा रिटर्न

पीएसबी इन्वेस्टमेंट प्लस-501 डेज एफडी स्कीम में निवेश करने पर सामान्य व्यक्ति या फर्म को 6.10 प्रतिशत सालाना का ब्याज ऑफर किया जा रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन को सालाना 6.60  प्रतिशत का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इस स्कीम का फायदा 1 दिसंबर 2022 तक लिया जा सकता है. इस एफडी स्कीम (PSB INVESTMENT PLUS-501 DAYS) में कम से कम 5000 रुपये और फिर 1000 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में मैक्सिमम 1.99 करोड़ रुपये तक डिपोजिट किया जा सकता है.

बैंक के किसी भी ब्रांच में ओपन हो सकता है अकाउंट

पंजाब एंड सिंध बैंक की इस स्कीम के तहत आप बैंक के किसी भी ब्रांच में अकाउंट ओपन करा सकते हैं और निवेश कर सकते हैं. हाल के दिनों में बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. आरबीआई की तरफ से नीतिगत दरों में बढ़ोतरी के बाद बैंक या दूसरे वित्तीय संस्थानों ने फिक्स्ड डिपोडिट में निवेश या दूसरी जमा पर ब्याज में इजाफा किया है.