क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते वक्त की यह गलती तो बैंक हो जाएगा मालामाल
क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय हमेशा अपने बजट को ध्यान में रखना चाहिए. कई बार लोग बजट से ज्यादा शॉपिंग कर लेते हैं और बाद में वे समय से भुगतान नहीं कर पाते.
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पिछले कुछ साल में तेजी से बढ़ा है. खासकर नौकरीपेशा युवाओं के पास कई बैंक के क्रेडिट कार्ड मिलना आम बात हैं. लेकिन, क्या इसे स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करते हैं. अगर हां तो यह नुकसान का सौदा नहीं है. लेकिन, अगर आप लापरवाही से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये गलतियां आप पर भारी पड़ सकती हैं. क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय हमेशा अपने बजट को ध्यान में रखना चाहिए. कई बार लोग बजट से ज्यादा शॉपिंग कर लेते हैं और बाद में वे समय से भुगतान नहीं कर पाते. यही छोटी-छोटी गलतियां बैंक को मालामाल कर देती हैं.
लास्ट डेट का रखें ख्याल
अक्सर क्रेडिट कार्ड यूज करने वालों से यह गलती होती है कि उन्हें पेमेंट करने की लास्ट डेट याद नहीं रहती. आप पूरे महीने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कीजिए लेकिन हमेशा समय से ही भुगतान कीजिए. हमेशा अंतिम तिथि से पहले पेमेंट कर देना चाहिए, ऐसा करने से आपका सिबिल मजबूत रहता है. यदि आप समय से आउटस्टेंडिंग पेमेंट का भुगतान नहीं करते तो बैंक की आप पर पेनाल्टी लगा देता है. ऐसा होने पर आपको भारी नुकसान होता है और सिबिल भी खराब होता है.
मिनिमम बैलेंस का भुगतान
आपके क्रेडिट कार्ड का बिल हर महीने तय तारीख पर जेनरेट होता है. बिल में अंतिम तारीख और मिनिमम बैलेंस दोनों का जिक्र होता है. कुछ ग्राहक मिनिमम बैलेंस का भुगतान भी नहीं करते और बैंक की तरफ से उन पर पेनाल्टी लगा दी जाती है. ऐसे में बैंक की तरफ से लगने वाली पेनाल्टी आपकी जेब ढीली कर सकती है. दूसरी तरफ कुछ ग्राहकों की कोशिश रहती है कि मिनिमम बैलेंस का भुगतान अवश्य कर दें, लेकिन इससे भी आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.
न्यूनतम राशि का भुगतान करने पर भी बैंक की तरफ से बाकी रकम में ब्याज जोड़कर वसूला जाता है, इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि पूरे बिल का भुगतान करें.
क्रेडिट लिमिट का रखे ध्यान
आपकी ऐसी कोशिश रहनी चाहिए कि आप क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट का इस्तेमाल कभी न करें. यदि आप अक्सर ऐसा करते हैं तो लंबे समय में आपकी क्रेडिट प्रोफाइल निगेटिव हो सकती है. अगर कोई ग्राहक पूरी क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल कर लेता है तो बैंक उसे क्रेडिट हंग्री कैटेगरी में डाल देता है. क्रेडिट कार्ड यूज करने का नियम यह है कि आपको कुल लिमिट का 40 प्रतिशत तक ही इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि क्रेडिट लिमिट का ध्यान नहीं रखकर जब आप खरीदारी करते हैं तो पेमेंट के समय आपको यह अमाउंट चुकाना भारी पड़ता है.
क्रेडिट कार्ड लोन से बचें
बैंकों की तरफ से कई बार ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर कैश लोन ऑफर किया जाता है. लेकिन आपकी कोशिश रहनी चाहिए कि इस ऑफर का इस्तेमाल न करें. बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी क्रेडिट कार्ड पर लोन लें. आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन का पेमेंट करने में यदि देरी होती है तो बैंक इस पर जुर्माना वसूलता है. बैंक की तरफ से वसूल किया जाने वाला जुर्माना काफी ज्यादा होता है.