16 दिसंबर से 24 घंटे, 7 दिन मिलेगी NEFT सर्विस, नहीं लगेगा कोई चार्ज, जानें सबकुछ
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी अगस्त क्रेडिट पॉलिसी में NEFT को 24 घंटे शुरू करने का ऐलान किया था. अब इसे अमली-जामा पहनाने का वक्त आ गया है.
सिर्फ एक क्लिक और झट से पैसा ट्रांसफर होगा. कहीं से भी, किसी भी वक्त, 24 घंटे और सातों दिन. NEFT से फंड ट्रांसफर करना आसान होगा. ऑनलाइन मनी ट्रांसफर- NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) की सुविधा 24 घंटे के लिए शुरू होने जा रही है. 16 दिसंबर से बिना किसी टाइमिंग के आप कभी भी पैसा कर सकेंगे. इसके लिए कोई आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी अगस्त क्रेडिट पॉलिसी में NEFT को 24 घंटे शुरू करने का ऐलान किया था. अब इसे अमली-जामा पहनाने का वक्त आ गया है. 16 दिसंबर से बैंक ग्राहक 24 घंटे इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे.
मौजूदा नियमों के मुताबिक, NEFT से एक बार में 50,000 रुपए तक ट्रांसफर किए जा सकते हैं. खास मामलों में बैंक इस लिमिट को बढ़ा भी सकते हैं. बैंकों में यह सर्विस फिलहाल सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक काम करती है. शनिवार के दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच NEFT काम करता है. लेकिन, रविवार को छुट्टी होती है. लेकिन, नए नियम लागू होने पर इसकी समय सीमा खत्म होगी और 7 दिन यह सिस्टम एक्टिव रहेगा.
कैसे काम करेगा NEFT?
NEFT हमेशा की तरह 2 घंटे के अंदर अकाउंट में पहुंच जाएगा. अगर किसी वजह से पैसा रिटर्न होना होगा तो रिटर्न भी इसी वक्त में हो जाएगा. आरबीआई ने इसके लिए बैंकों को विशेष निर्देश दिए हैं. आधे घंटे के 4 बैच हमेशा रहेगा उस हिसाब से काम करना होगा. पहला बैच 15 दिसंबर की रात यानी 16 दिसंबर मध्य रात्रि 12:30 AM पर शुरू होगा. अगली रात 12:00 बजे तक खत्म होगा. NEFT छुट्टी के दिन भी काम करेगा चाहे किसी भी तरह की छुट्टी हो. काम के नॉर्मल घंटों के बाद में NEFT स्ट्रेट थ्रू प्रोसेसिंग मोड पर काम करेगा.
बैंकों को मिलेगा पर्याप्त नकदी
NEFT के जरिए जैसे ही पैसा क्रेडिट होगा, वहां से मेंबर बैंक कंफर्मेशन देगा कि NEFT हो चुका है. बैंकों को इसके लिए पर्याप्त नकदी अपने पास रखने को कहा गया है ताकि NEFT सफल हो सके. बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि इसके लिए जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत हो वह तुरंत तैयार करें. NEFT की सुविधा कारोबारी और छोटे ग्राहकों दोनों के बीच लोकप्रिय है. साल 2017-18 में 1.9 अरब बार हुए लेन-देन में 1,72,229 अरब रुपए का NEFT हुआ है. ऐसे में इसकी लोकप्रियता बढ़ने की संभावना है. साथ कारोबारियों, ग्राहकों को इससे बड़ी राहत मिलेगी.
NEFT पर नहीं लगेगा कोई चार्ज
पहले बैंक NEFT के लिए चार्ज वसूलते थे. लेकिन, आरबीआई ने इसी साल अगस्त महीने की अपनी क्रेडिट पॉलिसी में एनईएफटी पर लगने वाले चार्ज को खत्म कर दिया था. एनईएफटी पर हर एक लेनदेन पर 2.50 रुपए से लेकर 25 रुपए का चार्ज वसूला जाता है. आरबीआई के डायरेक्शन के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने NEFT पर लगने वाले चार्ज को खत्म कर दिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
RTGS का टाइम भी बढ़ेगा
रिजर्व बैंक ने कुछ महीने पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विजन डॉक्यूमेंट जारी किया था, जिसमें RBI ने कहा था कि NEFT सुविधा का ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इस्तेमाल करें, इसके लिए इसमें और फीचर जोड़ने की जरूरत है. हालांकि, पहले इनका परीक्षण करने की जरूरत है. वह RTGS का भी समय बढ़ाने पर विचार कर रहा है.