1 जुलाई से बेसिक बचत खातों पर मिलेंगी ज्यादा सुविधाएं, RBI ने जारी किए निर्देश
रिज़र्व बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन में ये नसीहत दी गई है कि बैंक बेसिक बचत खाताधारकों पर ब्रांच, ATM या कैश डिपॉजिट मशीन में नकदी जमा कराने पर कोई चार्ज नहीं वसूलें.
भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से कहा है कि वे एक जुलाई से बेसिक बचत बैंक जमा खातों पर ज्यादा सुविधाएं दें. बेसिक बैंक बचत जमा खाते, वे खाते होते हैं जिन पर मिनिमम बैलेंस की शर्त लागू नहीं होती है.
रिज़र्व बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन में ये नसीहत दी गई है कि बैंक ऐसे खाताधारकों पर ब्रांच, ATM या कैश डिपॉजिट मशीन में नकदी जमा कराने पर कोई चार्ज नहीं वसूलें. साथ ही इलेक्ट्रॉनिकली अगर कोई पैसा भेजा जाए या मंगाया जाए, तो उस पर भी कोई चार्ज नहीं लगे. यही नहीं अगर किसी सरकारी स्कीम का पैसा चेक के ज़रिए आता है तो ऐसे खाता धारकों पर कोई चेक कलेक्शन फीस नहीं ली जाए.
रिजर्व बैंक ने ये भी कहा है कि महीने में कितनी बार भी कितना भी पैसा जमा करने की सुविधा फ्री में दी जाए. महीने में कम से कम चार बार पैसा निकालने पर कोई भी चार्ज न लगे. भले ही पैसा ब्रांच से निकले या फिर किसी ATM से. बैंक ऐसे खाता धारकों को ये सहूलियत दें कि वे किसी भी बैंक के ATM से ये चार बार बिना किसी चार्ज के पैसा निकाल सकें. बेसिक बचत बैंक जमा खातों के साथ ATM भी फ्री में देने को कहा गया है.
रिज़र्व बैंक ने ये भी साफ किया है कि बेसिक बैंक बचत जमा खातों को कोई भी व्यक्ति खोल सकेगा. ये किसी स्पेशल क्लास के लिए नहीं हैं. हालांकि, प्रति व्यक्ति अधिकतम एक ही बेसिक बचत ऐसा खाता खोला जा सकेगा.
क्या सुविधा मिलेगी बेसिक बचत खाते पर
- ब्रांच/ATM/कैश डिपॉजिट मशीन में कैश जमा करने पर फीस नहीं.
- इलेक्ट्रॉनिकली पैसा भेजने, मंगाने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
- सरकारी स्कीमों के पैसों के लिए चेक कलेक्शन चार्ज नहीं लगेगा.
- सरकारी रकम की चेक से निकासी, जमा पर कोई शुल्क नहीं.
- महीने में कितनी बार भी कितना भी पैसा जमा करने की छूट.
- महीने में 4 बार पैसे निकालने की छूट, ATM निकासी सहित.
- बेसिक बचत बैंक जमा खातों ATM कार्ड भी फ्री में देना होगा.
- बेसिक बचत बैंक जमा खाता कोई भी ग्राहक खोल सकेगा.
- चेकबुक सुविधा भी बैंक दे सकते हैं, मिनिमम बैलेंस की शर्त न हो.
- ग्राहक बस एक बेसिक बचत बैंक जमा खाता खोल सकेंगे
ATM से कैश निकासी की छूट किसी भी बैंक ATM से करने की छूट.
(नई दिल्ली से ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट)