पीएनबी में 13 हजार करोड़ का फ्रॉड करने वाले नीरव मोदी बीते दिनों लंदन में पाया गया है. उसके प्रत्‍यर्पण के लिए भारत ने कार्रवाई तेज कर दी है. उम्‍मीद है कि उसे जल्‍द भारत प्रत्‍यर्पित कर लिया जाएगा. इस बीच उसका मामा मेहुल चोकसी अमेरिका में 'नकली' हीरा बेचने का आरोपी साबित हुआ है. अमेरिका की एक अदालत ने उसके द्वारा बेचे गए हीरे की जांच कराई थी, जिसमें पता चला कि वह अपनी लैब में बने हीरों को बेशकीमती बताकर लोगों को बेचता रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका में बनाई है अलग कंपनी

मेहुल चोकसी के खिलाफ अमेरिका की एक अदालत ने जांच कराई थी. मेहुल चोकसी की अमेरिका में सैमुअल ज्‍वेलर्स नाम से कंपनी है. इस कंपनी पर लैब में बने हीरे बेचने का आरोप है. ये हीरे चोकसी की ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में स्थित सीक्रेट लैब में तैयार किए जाते थे. वहां बने हीरे की फॉरेंसिक रिपोर्ट एक्‍जामिनर जॉन जे कार्नी ने तैयार की है.

इंडियन एक्‍सप्रेस की खबर के मुताबिक सैमुअल ज्‍वेलर्स गीतांजलि जेम्‍स लिमिटेड के स्‍वामित्‍व वाली कंपनी है. गीतांजलि जेम्‍स ने ही पीएनबी में फ्रॉड किया था. यह कंपनी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की है. सैमुअल ज्‍वेलर्स को चोकसी का बेटा रोहन और उसका भांजा नेहल मोदी संभालते हैं.

नीरव मोदी पर शिकंजा कसा

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए भारत की अर्जी को प्रमाणित कर दिया है. ब्रिटेन में प्रत्यर्पण कार्यवाही से जुड़े अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की. माना जा रहा है कि आगामी कुछ हफ्तों में नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो सकता है. मीडिया की रपटों में कहा गया है कि भारत से भागा यह हीरा कारोबारी इस समय लंदन में खुलेआम एक महंगे फ्लैट में रह रहा है और यहीं से हीरे का नया कारोबार कर रहा है.