Long Weekends in April 2023: नया महीना शुरू होने को है. नए महीने में छुट्टियां भी होंगी. ऐसे में आपके लिए दो चीजें सामने आती हैं- पहला, आपको अगर बैंक से कोई काम होता है तो आपको इनको टाइम से निपटा लेने की सलाह दी जाती है. दूसरा, अगर आप इन छुट्टियों का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हॉलिडे प्लानिंग भी कर लेनी चाहिए. अप्रैल शुरू होते ही दूसरे हफ्ते में लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है. इस दौरान बैंक भी बंद रहेंगे. आपको सीधे तीन दिनों की छुट्टी मिलेगी. अगर आप चाहें तो इनके लिए वीकेंड प्लानिंग कर सकते हैं.

लॉन्ग वीकेंड का हफ्ता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अप्रैल में 7, 8 और 9 अप्रैल को त्योहार और वीकेंड के चलते छुट्टियां पड़ रही हैं. 7 तारीख को गुड फ्राइडे (Good Friday) पड़ रहा है. इस दिन देश के अधिकतर राज्यों में छुट्टी रहेगी. इसके बाद 8 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार और फिर 9 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है, जिससे आपको सीधे तीन दिनों की छुट्टी मिल जाएगी. बैंकिंग रेगुलेटर RBI (Reserve Bank of India) के नियमों के मुताबिक, देश में बैंक महीने के दूसरे और शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है. वहीं पहले और तीसरे शनिवार को काम होता है. हर रविवार को बैंक बंद रहते ही हैं.

ये भी पढ़ें: Bank FDs में भी है रिस्‍क! पैसा जमा कराने से पहले एक्‍सपर्ट से समझें मुनाफे की बात; किसे करना चाहिए निवेश

अप्रैल में कब-कब बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays in April-2023)

बैंकिंग रेगुलेटर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देश में बैंकों के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. इस साल अप्रैल में बैंकों के लिए कुल 15 दिनों की छुट्टियां पड़ेंगी. इसमें त्योहार, जयंती और सप्ताहांत की छुट्टियां शामिल हैं. महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ हो रही है. अप्रैल में इस बार अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, ईद-उल-फित्र सहित कई और मौकों पर बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा कुल सात दिनों की वीकेंड की छुट्टियां भी हैं.

ये भी पढ़ें: Bank Fraud: Skimming, Phishing, Vishing, Smishing, आपका पैसा कैसे उड़ा लेते हैं फ्रॉडस्टर्स, जान लें और रहें सतर्क

बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट (List of bank holidays in April)

  • 1 अप्रैल (शनिवार)- एनुअल मेंटेनेंस के लिए बैंक 1 अप्रैल को बंद रहते हैं.
  • 2 अप्रैल (रविवार)- वीकेंड की छुट्टी
  • 4 अप्रैल (मंगलवार)- महावीर जयंती (कई राज्यों में बंद रहेंगे बैंक)
  • 5 अप्रैल (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस (तेलंगाना)
  • 8 अप्रैल (शनिवार)- महीने का दूसरा शनिवार
  • 9 अप्रैल (रविवार)- वीकेंड
  • 14 अप्रैल (शुक्रवार)- डा. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/बोहाग बीहू 
  • 15 अप्रैल (शनिवार)- वीशू/बोहाग बीहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष 
  • 16 अप्रैल (रविवार)- वीकेंड
  • 18 अप्रैल (मंगलवार)- शब-ए-क़द्र
  • 21 अप्रैल (शुक्रवार)- ईद-उल-फित्र (रमजान ईद)/गड़िया पूजा/जुमात-उल-विदा
  • 22 अप्रैल (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार/रमजान ईद (ईद-उल-फित्र)
  • 23 अप्रैल (रविवार)- वीकेंड
  • 30 अप्रैल (रविवार)- वीकेंड

यहां एक बार बता दें कि चूंकि हम विविधताओं वाले देश हैं, ऐसे में हर राज्य में अपने त्योहार और मान्यता के हिसाब से छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें