ज्‍यादातर लोगों मानते हैं कि 60 की उम्र होने के बाद बैंक की तरफ से लोन की सुविधा नहीं दी जाती है. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो आप गलतफहमी में हैं. ऐसे तमाम बैंक हैं, जो कुछ शर्तों के साथ पेंशनर्स को भी लोन की सुविधा उपलब्‍ध कराते हैं. आज यहां हम आपको बताएंगे पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank- PNB) की लोन सुविधा के बारे में, अगर आप पीएनबी के माध्‍यम से अपनी पेंशन को प्राप्‍त करते हैं, तो आप इस बैंक से अधिकतम 10 लाख तक का लोन प्राप्‍त कर सकते हैं, जिसे आप अपने मेडिकल के खर्च या किसी अन्‍य जरूरी काम में इस्‍तेमाल कर सकते हैं. पीएनबी की इस लोन स्कीम का नाम ‘Personal Loan Scheme For Pensioners’ है. यहां जानिए इस स्‍कीम से जुड़ी अन्‍य जरूरी बातें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

70 साल तक अधिकतम 10 लाख तक की सुविधा

पीएनबी की इस लोन स्‍कीम पर लोन की राशि को पेंशन के हिसाब से तय किया जाता है. अगर आपकी उम्र 70 साल तक की है, तो इस स्‍कीम के तहत कम से कम 25 हजार और अधिक से अधिक 10 लाख रुपए या पेंशन की 18 गुना राशि लोन के रूप में ली जा सकती है.  वहीं डिफेंस पेंशनर्स अपनी पेंशन की 20 गुना तक की राशि को पर्सनल लोन के रूप में ले सकते हैं. 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए नियम अलग हैं.

70 साल से ऊपर के पेंशनर्स के लिए ये हैं नियम

अगर पेंशनर की उम्र 70 साल से 75 साल के बीच है, तो उन्‍हें 7.5 लाख रुपए तक या पेंशन राशि से 18 गुना ज्यादा पैसा लोन के रूप में प्राप्‍त हो सकता है. वहीं डिफेंस पेंशनर्स 7.5 लाख रुपए या पेंशन से 20 गुना ज्यादा रकम लोन के तौर पर प्राप्‍त कर सकते हैं.  वहीं अगर आपकी उम्र 75 साल से ज्‍यादा है तो बैंक की तरफ से आपको 5 लाख तक रुपए तक या 12 महीने की पेंशन के बराबर की राशि लोन के रूप में मिल सकती है. 

कितने समय में चुकाना होगा लोन

पीएनबी बैंक की साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक पेंशनर्स को लोन लेने के बाद अधिकतम 60 किस्‍तों में यानी 5 साल के अंदर लोन को चुकाना होता है. वहीं 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को अधिकतम 24 किस्‍तों यानी दो साल में लोन की भरपाई करनी होती है. डॉक्‍यूमेंटेशन चार्जेज के रूप में 500 रुपए+जीएसटी ली जाती है.

सिक्‍योरिटी का नियम

पीएनबी की इस लोन स्‍कीम पर लोन की राशि ले‍ते समय जीवनसाथी को गारंटी देनी होती है. जैसे अगर कोई महिला लोन ले रही है, तो उसके पति को और अगर कोई पुरुष लोन ले रहा है, तो उसकी पत्‍नी को सिक्‍योरिटी के तौर पर गारंटी देनी होती है. इसके अलावा अगर आपके बच्‍चे कमाते हैं, तो वो या थर्ड पार्टी गारंटी भी दी जा सकती है. अधिक जानकारी के लिए आप पीएनबी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.pnbindia.in पर जा सकते हैं.