Loan for Marriage: शादी में खर्च के लिए कम पड़ रहे हैं पैसे तो परेशान न हों, इन 3 तरह से पूरी हो जाएगी आपकी जरूरत
अगर आपके घर में शादी है और खर्च के लिए पैसे कम पड़ रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां बताए जा रहे तीन तरीके आजमाकर आप पैसों की कमी को पूरा कर सकते हैं.
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. शादी करना कोई मामूली बात नहीं होती, इसके लिए अच्छे खासे बजट की जरूरत होती है. कई बार तो आप खर्च का जो बजट बनाते हैं, उससे कहीं ज्यादा पैसा खर्च हो जाता है. ऐसे में समझ में नहीं आता है कि अचानक से पैसों का इंतजाम कहां से किया जाए. इसके चक्कर में लोग काफी परेशान भी हो जाते हैं. अगर आपके घर में शादी है और खर्च के लिए पैसे कम पड़ रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां बताए जा रहे तीन तरीके आजमाकर आप पैसों की कमी को पूरा कर सकते हैं.
एलआईसी पॉलिसी पर लोन
आमतौर पर शादी वगैरह में लोग अपनी एफडी को यूज करते हैं, लेकिन एलआईसी की पॉलिसी को नहीं यूज करते क्योंकि ये लंबे समय की होती हैं. लेकिन आप चाहें तो एलआईसी पॉलिसी को इस्तेमाल किए बगैर ही पैसों का इंतजाम कर सकते हैं. एलआईसी की तमाम पॉलिसी पर लोन की सुविधा मिलती है. अगर आपकी पॉलिसी पर ये सुविधा मौजूद है तो आपको पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू का 80 से 90 फीसदी तक लोन मिल सकता है. पॉलिसी पर लोन देते समय बीमा कंपनी आपकी पॉलिसी को गिरवी रख लेती है. पॉलिसी के बदले लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं. ऑफलाइन के लिए आपको एलआईसी ऑफिस में जाकर केवाईसी डॉक्यूमेंट्स के साथ लोन के लिए आवेदन करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ईपीएफ पर लोन
अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं तो आप अपने पीएफ खाते पर भी लोन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. EPFO का नियम कहता है कि कि अगर आपकी नौकरी के 7 साल पूरे हो चुके हैं यानी ईपीएफओ में आप 7 साल से योगदान दे रहे हैं तो आप खुद की शादी, बेटा-बेटी, भाई-बहन आदि किसी पारिवारिक शादी के लिए ईपीएफओ से 50 फीसदी हिस्सा निकाल सकते हैं.
पर्सनल लोन
अगर ये दोनों ही विकल्प आपके पास नहीं है, तो पर्सनल लोन के विकल्प को आप चुन सकते हैं. पर्सनल लोन किसी भी बैंक से लिया जा सकता है. इसे लेने के लिए आपको किसी तरह की चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती. लेकिन आपकी मंथली इनकम और क्रेडिट स्कोर वगैरह देखा जाता है. लोन लेते समय आपकी सैलरी स्लिप, फोटो, KYC आदि जमा करना होता है. लोन चुकाने के लिए आपको 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय मिलता है.