अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक और तमाम वित्‍तीय संस्‍थाओं की तरफ से हमें लोन की सुविधा दी जाती है. लेकिन अगर आपने लोन लिया है तो उसके कुछ नियम भी हैं, जिसका पालन करना जरूरी होता है. जैसे लोन की ईएमआई को चुकाने के लिए जो ति‍थि निर्धारित की गई है, आपको उस डेट में ईएमआई देनी ही होगी. अगर आप इसमें किसी भी तरह की लापरवाही करेंगे, तो आपको लेट पेमेंट पेनल्‍टी देनी होगी. इतना ही नहीं, ईएमआई चुकाने में देरी होने से आपका क्रेडिट स्‍कोर भी प्रभावित हो सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रेडिट स्‍कोर गड़बड़ होने से भविष्‍य में आपको लोन लेने में समस्‍या होती है. लेकिन कई बार नौकरीपेशा लोगों की ये समस्‍या होती है कि उनकी किस्‍त के लिए बैंक की तरफ से जो डेट निर्धारित की जाती है, उस तिथि तक उनकी सैलरी नहीं मिल पाती. ऐसे में लोन की किस्‍त चुकाने में देरी हो जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्‍या है तो हम आपको बताते हैं एक ऐसे विकल्‍प के बारे में जिसे चुनने के बाद आपकी ये समस्‍या भी दूर हो जाएगी और आप लेट पेमेंट चार्ज और डिफॉल्टर होने से भी बच जाएंगे. 

दो तरह से चुका सकते हैं ईएमआई

ईएमआई को चुकाने के दो तरीके होते हैं, एडवांस ईएमआई और एरियर ईएमआई. लेकिन ज्‍यादातर लोगों को इनके बारे में मालूम नहीं होता. लोन लेने के बाद ईएमआई चुकाने के लिए बैंक की ओर से जो भी डेट निर्धारित की जाती है, कस्‍टमर्स को लगता है कि उसी डेट में ईएमआई देनी होगी. इस पर वो किसी तरह का सवाल जवाब नहीं करते, इस कारण बाद में उन्‍हें ईएमआई चुकाने में दिक्‍कत होती है.

क्‍या है एडवांस EMI

लोन की किस्त की तारीख आमतौर पर महीने की शुरुआत में होती है. ज्‍यादातर इसके लिए महीने के पहले सप्‍ताह की किसी तिथि को चुना जाता है. इसे एडवांस EMI कहते हैं. ज्‍यादातर लोन लेने वालों को एडवांस ईएमआई का विकल्‍प दिया जाता है.

एरियर EMI को भी समझें

अगर आपकी सैलरी देर से आती है या किसी अन्‍य समस्‍या के चलते आप एडवांस EMI देने में सक्षम नहीं हैं तो आप एरियर EMI का विकल्‍प चुन सकते हैं. एरियर ईएमआई में आप महीने की आखिर में अपनी किस्‍त चुकाते हैं. अगर आप एडवांस EMI का विकल्‍प चुन चुके हैं, तो भी परेशानी की बात नहीं है. आप बैंक में जाकर मैनेजर से मिलें और उन्‍हें अपनी समस्‍या बताएं और उनसे अनुरोध करें कि वे आपको एरियर EMI के जरिए किस्‍त चुकाने का विकल्‍प दिलवाएं. इससे आपकी ये समस्‍या दूर हो जाएगी.