अगर आपने एसबीआई में एफडी कराई है और आपको अचानक पैसों की जरूरत आ पड़ी तो आप बिना इसे तोड़े इसी एफडी खाते पर लोन ले सकते हैं. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, वैसे पर्सनल अकाउंट वाले ग्राहक जिनका एफडी व्यक्तिगत नाम से चल रहा हो, वह ऑनलाइन इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. ज्वाइंट अकाउंट वाले ग्राहक को यह सुविधा ब्रांच में मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे ले सकते हैं लोन

अगर आप एफडी पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको SBI की वेबसाइट- onlinesbi.com पर जाना होगा और यूजर आईडी और पासवर्ड से यहां लॉग इन करना होगा. आपको बता दें कि एफडी के खिलाफ ओवरड्राफ्ट ई-फिक्स्ड डिपॉजिट टैब के तहत उपलब्ध है. वैकल्पिक रूप से सुविधा का लाभ उठाने के लिए कस्टमर ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं.

इतना मिलेगा लोन

ऑनलाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठाने के लिए लोन की न्यूनतम राशि 25,000 रुपये है, जबकि अधिकतम राशि की सीमा 5 करोड़ रुपये है. ब्रांच से एफडी पर लोन लेने संबंधी कोई खास सीमा नहीं है.

ब्याज दर और शुल्क

एफडी के बदले लिए जाने वाले लोन पर ब्याज एफडी पर मिल रहे ब्याज से 1 प्रतिशत अधिक के हिसाब से देना होता है. एसबीआई इस लोन के बदले कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लेता है. 

लोन का मार्जिन

एफडी के बदले मिलने वाले लोन में आप एफडी में जमा राशि की वैल्यू का 90 फीसदी तक ले सकते हैं. ऑनलाइन 75 प्रतिशत तक ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मिलती है.

रीपेमेंट की अवधि

स्पेशल एफडी के बदले लिए गए लोन का रीपेमेंट अधिकतम पांच साल में करना होता है और एफडी के बदले लिए लोन पर तीन साल का समय मिलता है.