• होम
  • बैंकिंग
  • RBI MPC Highlights: रिजर्व बैंक ने 0.25% ब्‍याज दरें बढ़ाई, 1 अगस्‍त 2018 के बाद रेपो रेट की सबसे ऊंची दर; बढ़ेगी लोन की EMI

RBI MPC Highlights: रिजर्व बैंक ने 0.25% ब्‍याज दरें बढ़ाई, 1 अगस्‍त 2018 के बाद रेपो रेट की सबसे ऊंची दर; बढ़ेगी लोन की EMI

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: February 08, 2023, 05.00 PM IST,

RBI MPC Meeting today rbi governor shaktikant das on repo rate LOAN emi check latest updates

RBI MPC Meeting LIVE: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांता दास ने (RBI Governor Shaktikanta Das) बुधवार को मॉनेटरी पॉलिसी जारी की. रिजर्व बैंक गवर्नर ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है. इस साल ब्‍याज दरों में यह 6वीं बढ़ोतरी है. रेपो रेट बढ़कर 6.50 फीसदी हो गया है. मॉनेटिरी पॉलिसी के 6 में से 4 सदस्‍य रेपो रेट बढ़ाने के पक्ष में रहे. 1 अगस्‍त 2018 के बाद यह रेपो रेट की सबसे ऊंची दर है. पॉलिसी का एलान करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि महंगाई में नरमी आई है और इसके आउटलुक पर MPC की नजर है. रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan) और पर्सनल होन (Personal Loan) की EMI पर पड़ेगा. 

हाइलाइट्स

Wed, Feb 08, 2023, 04:58 PM

इकोनॉमी के लिए अच्‍छे संकेत 

L&T फाइनेंस होल्डिंग्‍स लिमिटेड के एमडी एंड सीईओ दीनानाथ दुभाशी का कहना है, आरबीआई की ओर से आज की मॉनेटरी पॉलिसी के बाद डिपॉजिट और लेडिंग रेट्स में बदलाव देखने को मिलेगा. घरेलू सेविंग्‍स बढ़ेगी और और ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. रिजर्व बैंक का देश की इकोनॉमिक ग्रोथ को लेकर भरोसा बहुत उत्साहजनक है और इसने वैश्विक अनिश्चितता वाले माहौल के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अच्‍छे संकेत मिल रहे हैं.

Wed, Feb 08, 2023, 03:35 PM

अगली पॉलिसी में दरें स्थिर रहने की उम्‍मीद: महेंद्र जाजू

मिरे एसेट म्‍यूचुअल फंड  (फिक्‍स्‍ड इनकम) महेंद्र जाजू, सीआईओ का कहना है, आरबीआई ने रेपो दर को 25 बेसिस प्‍वॉइंट बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया, जैसा कि बाजार का पहले से अनुमान था. हाल के दिनों में महंगाई के अनुमान में मामूली कमी आई है और FY24 के लिए महंगाई दर का अनुमान अभी भी 5 फीसदी से ऊपर बना हुआ है. रिजर्व बैंक की ओर से गाइडेंस को लेकर लगातार सतर्कता और सावधानी बरती जा रही है. ग्रोथ को लेकर अनुमान में मामूली सुधार अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छा संकेत दे रहा है. मौजूदा समय में जबकि बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है, आने वाले आंकड़े अगले कुछ महीनों में महंगाई में और कमी आने का संकेत दे रहे हैं. इसलिए, बाजार को उम्मीद है कि अगली मौद्रिक नीति के बाद से नीतिगत दरें स्थिर रहेंगी. हालांकि आरबीआई की ओर से रेपो रेट बढ़ाए जाने के तत्काल प्रतिक्रिया के रूप में 10 साल के सरकारी बॉन्ड यील्‍ड में 3-4 बीएलएस की बढ़ोतरी हुई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फिलहाल वे 7.20-7.40 के मौजूदा बैंड में रेंज बाउंड रहेंगे. नीतिगत दरों में एडजस्‍टमेंट यानी के अनुरूप शॉर्ट टर्म दरों के ऊपर की ओर बढ़ने की संभावना है. 

Wed, Feb 08, 2023, 03:31 PM

RBI के लिक्विडिटी मैनेजमेंट पर बॉन्‍ड मार्केट की नजर

पीजीआईएम म्‍यूचुअल फंड  के हेड- फिक्‍स्‍ड इनकम, पुनीत पाल का कहना है, नेटरी पॉलिसी कमिटी ने "विद्ड्रॉल ऑफ अकोमेडेशन" रुख को बनाए रखते हुए 4-2 बहुमत के साथ उम्‍मीद के मुताबिक नीतिगत दरों में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. 25 बीपीएस बढ़ोतरी का अनुमान पहले से था, हालांकि रुख में कोई बदलाव न होने से बाजार को थोड़ी निराशा हुई. क्योंकि बाजार के कुछ सेक्‍शन स्‍टेंस को "अकोमोडेटिव" में बदलने की उम्मीद कर रहे थे. एमपीसी और आरबीआई गवर्नर के बयान ने कोर इनफ्लेशन पर चिंता जाहिर की है. हमारा मााना है कि, घरेलू स्‍तर पर महंगाई के अलावा आरबीआई का पॉलिसी को लेकर निर्णय ग्‍लोबल केंद्रीय बैंकों, विशेष रूप से यूएस फेड से भी प्रभावित होता रहेगा. घरेलू स्‍तर पर लिक्विडिटी मैनेजमेंट के लिए आरबीआई क्‍या करता है, इस पर भी बॉन्ड मार्केट की नजर रहेगी. हमारी सलाह है, निवेशकों को अपनी रिस्‍क लेने की क्षमता के मुताबिक डायनेमिक बॉन्ड फंड श्रेणी को चुनते हुए शॉर्ट ड्यूरेशन वाले उत्पादों में अपना निवेश बढ़ाना चाहिए.

Wed, Feb 08, 2023, 12:27 PM

महंगाई-ग्रोथ में संतुलन बनाने वाला कदम 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाइट फ्रेंक के सीएमडी शिशिर बैजल का कहना है, रेपो रेट में 25 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी रिजर्व बैंक का संतुलित रुख है. महंगाई और ग्रोथ में संतुलन बनाने के लिहाज से यह अच्‍छा कदम है. यह इंडस्‍ट्री की उम्‍मीद के मुताबिक रहा. SDF और MSF में 25 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा किया गया है. जोकि सिस्‍टम से सरप्‍लस लिक्विडिटी वापस लेने में मददगार होगा और इकोनॉमी में महंगाई को स्थिर बनाने में मदद मिलेगी. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बरोइंग कॉस्‍ट में 10-15 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा हो सकता है. हालांकि, हाउसिंग सेक्‍टर में ब्‍याज दरें बढ़ने का सीमित असर होगा. 

 

Wed, Feb 08, 2023, 12:26 PM

TReDS पर एलान से MSMEs को फायदा 

कामा ज्‍वैलरी के एमडी कॉलिन शाह का कहना है, RBI रेपो रेट में बढ़ोतरी उम्‍मीद के मुताबिक है. आरबीआई गवर्नर की महंगाई और ग्रोथ पर कमेंट्री से उम्‍मीद है कि आगे ज्‍यादा से ज्‍यादा एक और रेट हाइक हो सकता है. केंद्रीय बैंक का फोकस ग्रोथ पर है. अकोमेडैटिव पॉलिसी रुख वापसी से रिकवरी और प्राइस स्‍टैबिलिटी को सपोर्ट मिलेगा. ट्रेड रिसिवेबल्‍स डिसकाउंटिंग सिस्‍टम (TReDS) का दायरा बढ़ाने से एक्‍सपोर्ट को लेकर MSMEs को फायदा होगा. 

Wed, Feb 08, 2023, 11:08 AM

ग्रोथ आउटलुक अनुमान से ज्‍यादा: ICRA

रेटिंग एजेंसी ICRA की चीफ इकोनॉमिस्‍ट अदिति नायर ने कहा कि H2 FY2024 के लिए एमपीसी का ग्रोथ आउटलुक हमारे अनुमान से ज्‍यादा है. हालांकि, पोटेंशियल जीडीपी के हमारे आकलन के समान है. अगर आगे महंगाई एमपीसी के अनुमानल से ज्‍यादा रहती है, तो रेट हाइक हो सकता है. हालांकि आरबीआई का फोकस अकोमोडेशन रुख की वापसी पर फोकस बना हुआ है. हमारा मानना है कि MPC FY2024 में विजिलेंट और डेटा पर निर्भर रहेगी. 

Wed, Feb 08, 2023, 10:37 AM

भारत आने वाले विदेशियों के लिए भी UPI की सुविधा होगी: आरबीआई गवर्नर

Wed, Feb 08, 2023, 10:37 AM

1अगस्‍त 2018 के बाद रेपो  रेट की सबसे ऊंची दर: RBI गवर्नर 

Wed, Feb 08, 2023, 10:35 AM

लोन पर पेनल्‍टी चार्ज में ट्रांसपरेंसी के लिए नियम लाने की योजना: RBI योजना 

 

Wed, Feb 08, 2023, 10:34 AM

रिजर्व बैंक 12 शहरों में पायलट प्रोजेक्‍ट की रूप में लगाएगा क्‍वाइन डिस्‍पेंसिंग मशीन: आरबीआई गवर्नर

Wed, Feb 08, 2023, 10:32 AM

FPI में सुधार के संकेत देखने को मिल रहे हैं: RBI गवर्नर 

Wed, Feb 08, 2023, 10:32 AM

ग्रीन डिपॉजिट के लिए दिशानिर्देश जारी करेगा रिजर्व बैंक: आरबीआई गवर्नर  

Wed, Feb 08, 2023, 10:31 AM

मॉनेटरी पॉलिसी के ट्रांसमिशन में पहले से मजबूती: RBI गवर्नर 

Wed, Feb 08, 2023, 10:30 AM

FY24 की Q2 में GDP ग्रोथ अनुमान 5.9% से बढ़ाकर 6.2% किया: RBI गवर्नर 

Wed, Feb 08, 2023, 10:30 AM

बॉन्ड मार्केट के लिए समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा: RBI गवर्नर 

Wed, Feb 08, 2023, 10:28 AM

FY23 की पहली छमाही में CAD जीडीपी का 3.3 फीसदी रहने की उम्‍मीद: RBI गवर्नर  

Wed, Feb 08, 2023, 10:27 AM

गवर्नमेंट सिक्‍युरिटीज के लेंडिंग, बारोइंग के मंजूरी का प्रस्‍ताव: RBI गवर्नर 

Wed, Feb 08, 2023, 10:25 AM

FY24 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.1 फीसदी से बढ़ाकर 7.8 फीसदी: RBI गवर्नर 

Wed, Feb 08, 2023, 10:23 AM

इकोनॉमी में मजबूती बनी रहने की उम्‍मीद: RBI गवर्नर

Wed, Feb 08, 2023, 10:16 AM

FY24 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7.8 फीसदी संभव: RBI गवर्नर

Wed, Feb 08, 2023, 10:15 AM

FY24 में रियल GDP ग्रोथ 6.4 फीसदी संभव: RBI गवर्नर

Wed, Feb 08, 2023, 10:14 AM

FY23 में महंगाई दर 6.7 फीसदी से घटकर 6.5 फीसदी रहने की उम्‍मीद: RBI गवर्नर

Wed, Feb 08, 2023, 10:13 AM

दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने महंगाई दर में कम बढ़ोतरी की है: RBI गवर्नर

Wed, Feb 08, 2023, 10:13 AM

FY23 की चौथी तिमाही में महंगाई दर 5.9 फीसदी से घटकर 5.6 फीसदी पर रहने की उम्‍मीद: RBI गवर्नर

Wed, Feb 08, 2023, 10:12 AM

महंगाई आउटलुक पर MPC की नजर: RBI गवर्नर 

Wed, Feb 08, 2023, 10:11 AM

SDF 6 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी: आरबीआई गवर्नर 

Wed, Feb 08, 2023, 10:11 AM

FY24 में महंगाई दर 4 फीसदी रहने का अनुमान: आरबीआई गवर्नर 

Wed, Feb 08, 2023, 10:09 AM

MPC के 6 में से 4 सदस्‍य रेपो रेट बढ़ाने के पक्ष में: गवर्नर 

Wed, Feb 08, 2023, 10:08 AM

रेपो रेट में 25 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा: RBI 

Wed, Feb 08, 2023, 10:02 AM

कीमतें स्थिर रखना आरबीआई की प्राथमिकता: आरबीआई गवर्नर 

Wed, Feb 08, 2023, 10:01 AM

आरबीआई गवर्नर की स्‍पीच शुरू 

Wed, Feb 08, 2023, 09:37 AM

RBI MPC Meet Review

S&P ग्लोबल रेटिंग्स मानना है, भारत में महंगाई लगातार घट रही है. ऐसे में 6.25 फीसदी के ऊंचे स्तर तक पहुंच चुकी पॉलिसी रेट में और बढ़ोतरी की जरूरत सीमित रह गई है. RBI बैंक रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद ग्‍लोबल सप्‍लाई में आई अड़चनों की वजह से पिछले साल मई से रेपो दर में 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है. रेपो दर इस समय 6.25 फीसदी है.  

Wed, Feb 08, 2023, 09:36 AM

RBI MPC Policy 

एक्‍सपर्ट मान रहे हैं कि अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की ग्रोथ सुस्त पड़ने की उम्मीद है. ऐसे में केंद्रीय बैंक रेपो दर में सिर्फ 0.25 फीसदी बढ़ोतरी का विकल्प चुन सकता है.

Wed, Feb 08, 2023, 09:13 AM

RBI MPC Review

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहना है, मॉनिटी पॉलिसी बजट और उससे पहले आर्थिक समीक्षा के बाद आ रही है. बजट में जहां डेट प्रोग्राम लगभग स्‍टेबल रखा गया है. वहीं, आर्थिक समीक्षा में आगामी साल में ब्याज दरें ऊंची रहने का अनुमान लगाया गया है. इन हालातों में रिजर्व बैंक संभवत: पॉलिसी रेट में 0.25 फीसदी की और वृद्धि करेगा. यह इस साइकिल में रेपो दर में अंतिम बढ़ोतरी होगी. 

Wed, Feb 08, 2023, 09:12 AM

मई 2022 से अब तक रेपो रेट में 2.25% का इजाफा 

RBI ने महंगाई को काबू करने के लिए पिछले साल मई से रेपो दर में कुल मिलाकर 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. 

Wed, Feb 08, 2023, 09:03 AM

दिसंबर समीक्षा में 0.35% बढ़ा था रेपो रेट 

रिजर्व बैंक ने अपनी दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में 0.35 फीसदी का इजाफा किया था. इससे पहले लगातार तीन बार रेपो दर को आधा फीसदी बढ़ाया गया था.

Wed, Feb 08, 2023, 05:27 AM

RBI मॉनेटरी पॉलिसी पर सबसे बड़ी कवरेज

Wed, Feb 08, 2023, 05:26 AM

ZEE BUSINESS POLL: ज़ी बिजनेस ने कराया पोल

भारतीय रिजर्व बैंक इस मॉनेटरी पॉलिसी में कितना बदलाव करेगा, ये जानने के लिए ज़ी बिजनेस ने एक पोल भी कराया. इस पोल में 5 सवाल को शामिल किया गया, जिसमें ज्यादातर सवालों के जवाबों में एक्सपर्ट्स ने एक समान बातें कहीं. कई बैंकर्स, अर्थशास्त्री और एक्सपर्ट्स का मानना है कि RBI इस बार मॉनेटरी पॉलिसी (Monetary Policy) में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर सकता है.

Wed, Feb 08, 2023, 05:25 AM

रेपो रेट में ना बढ़ाए RBI- SBI इकोनॉमिस्ट

SBI के अर्थशास्त्रियों ने कहा कि भले ही आरबीआई रेपो रेट में बढ़ोतरी ना करे, क्योंकि यह पिछले दर कार्यों को लंबे और परिवर्तनीय अंतराल के साथ काम करने की अनुमति देता है. लेकिन फिर भी आरबीआई भविष्य में एक दर कार्रवाई के साथ बाजारों का मार्गदर्शन कर सकता है जो पूरी तरह से डाटा पर निर्भर होगा

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Okaya EV ने रीब्रान्डिंग के तौर पर बदला नाम और लोगो; ऑटो एक्सपो में लॉन्च करेगी पहला प्रोडक्ट

Pharma Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 42% बढ़ाया टारगेट प्राइस; शेयर 8% चढ़ा

कौन हैं अनीता आनंद जो बन सकती हैं कनाडा की प्रधानमंत्री, भारत से है गहरा रिश्ता