• होम
  • बैंकिंग
  • RBI Monetary Policy Updates: आरबीआई का बड़ा फैसला, रेपो रेट में इस बार भी कोई बदलाव नहीं, 6.50% पर बरकरार

RBI Monetary Policy Updates: आरबीआई का बड़ा फैसला, रेपो रेट में इस बार भी कोई बदलाव नहीं, 6.50% पर बरकरार

Written By:दिग्विजय सिंह Updated on: June 08, 2023, 03.20 PM IST,

RBI MPC Meeting June 2023 Live updates in hindi Shaktikanta Das monetary policy review repo rate hike decision interest rate home personal auto loan EMI outcome inflation

RBI Monetary Policy Updates: भारतीय केंद्रीय बैंक यानी RBI की MPC मीटिंग की तीन दिनों के बैठक के बाद आज RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी पर फैसला सुना दिया है. छह सदस्यों की कमिटी में सभी सदस्यों ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया है. वहीं पांच सदस्यों ने अकोमेडटिव रुख वापस लेने के पक्ष में फैसला दिया है. आरबीआई एमपीसी ने रेपो रेट को 6.50% पर रखने का स्थिर रखा है. हालांकि, गवर्नर ने कहा कि महंगाई थोड़ी नीचे आई है, लेकिन ये अभी भी चिंता का विषय है. ये लगातार दूसरी बार रेपो रेट स्थिर रखा गया है. मई, 2022 से अब तक रेपो रेट में 2.5 फीसदी का इजाफा किया जा चुका है. पिछली RBI MPC मीटिंग अप्रैल, 2023 में हुई थी. तब सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था.

RBI MPC Announcements Follow Live Updates:

हाइलाइट्स

Thu, Jun 08, 2023, 12:35 PM

RBI Monetary Policy Outcome: एक्सपर्ट की राय

डॉ. रुपा रेगे  नित्सुरे– ग्रुप चीफ इकोनॉमिस्‍ट, एलएंडटी फाइनेंस.

"RBI ने ब्‍याज दरों और पॉलिसी नीतिगत रुख को बनाए रखते हुए और वित्तीय स्थिरता से किसी तरह का समझौता किए बिना महंगाई के तय किए गए टारगेट को पाने करने के लिए अपनी मजबूत  प्रतिबद्धता दिखाई है. सेंट्रल बैंक के रुख से साफ है कि वह वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही के दौरान ग्रोथ रिस्‍क की तुलना में महंगाई से जुड़े रिस्‍क के बारे में अधिक चिंतित है. अतिरिक्त उपाय जैसे बैंकों द्वारा कॉल और नोटिस मनी मार्केट में उधार लेने के मानदंडों को उदार बनाना और रेगुलेटेड संस्थाओं के लिए प्राकृतिक आपदाओं के कारण रीस्‍ट्रक्‍चरिंग पर प्रूडेंशियल (विवेकपूर्ण) मानदंडों का रेशनलाइजेशन समय पर किया गया है और लेंडर्स यानी उधार देने वालों को बेहतर फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करेगा."

Thu, Jun 08, 2023, 12:35 PM

RBI Monetary Policy Outcome: एक्सपर्ट की राय

के वी श्रीनिवासन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ, प्रोफेक्टस कैपिटल लिमिटेड

"RBI द्वारा रेपो रेट को होल्ड किए जाने से यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि महंगाई कम होने के जोखिम के साथ साथ ग्रोथ में तेजी आ रही है. Q4 में अप्रत्याशित रूप से GDP में शॉर्प ग्रोथ और ब्याज दरों में स्थिरता आगे कैपेक्स साइकिल बढ़ने के भी संकेत हैं. MSMEs के लिए खासतौर से मिड टर्म के लिए आउटलुक मजबूत है और वे अपने बिजनेस के विस्तार और आधुनिकीकरण में निवेश करना शुरू कर सकते हैं. हालांकि, इस दौरान एक्सटर्नल रिस्क यानी बाहरी जोखिम बने रहेंगे."

Thu, Jun 08, 2023, 10:56 AM

RBI Monetary Policy Highlights: कब आ सकती है अगली कटौती?

Zee Business के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने कहा कि आरबीआई ने ये बात साफ की है कि अभी महंगाई के खिलाफ उसकी लड़ाई जारी रहने वाली है. मीडियम टर्म में आरबीआई का लक्ष्य इंफ्लेशन के 4 पर्सेंट पर लाना है जो अभी इसके ऊपर चल रहा है. बग्गा ने कहा कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर तक रेपो रेट में पहली कटौती आ सकती है. 

 

Thu, Jun 08, 2023, 10:55 AM

RBI MPC Announcement: अनिल सिंघवी की नजर से आरबीआई पॉलिसी

Thu, Jun 08, 2023, 10:40 AM

RBI MPC Highlights: आरबीआई गवर्नर के स्पीच में क्या रही पॉजिटिव और निगेटिव बातें?

गवर्नर शक्तिकांत दास के स्पीच में कई पॉजिटिव और निगेटिव बातें रहीं. जिसमें महंगाई फोकस में है.

Thu, Jun 08, 2023, 10:38 AM

RBI MPC Highlights: बैंकों के लिए कई बड़ी घोषणाएं

डिजिटल लेंडिंग में डिफॉल्ट लॉस गारंटी मैनेजमेंट नियम होंगे जारी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक FY26 तक प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.

सभी बैंकों के लिए टेक्निकल राइट ऑफ पर नए नियम जारी करेंगे.

कॉल मार्केट में शेड्यूल बैंक खुद कर्ज सीमा तय कर सकेंगे.

Thu, Jun 08, 2023, 10:35 AM

RBI MPC Highlights: ई-रूपी का दायरा बढ़ेगा. बैंक प्रीपेड रूपे फॉरेक्स कार्ड जारी कर सकेंगे.

 

Thu, Jun 08, 2023, 10:32 AM

RBI MPC Meet: डिजिटल लेंडिंग में डिफॉल्ट लॉस गारंटी मैनेजमेंट नियम होंगे जारी, ई-रूपी वाउचर का दायरा बढ़ेगा.

Thu, Jun 08, 2023, 10:31 AM

शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 2 जून तक Forex Reserve 59510 करोड़ डॉलर पर रहा.

Thu, Jun 08, 2023, 10:30 AM

RBI MPC Highlights: 

  • रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं         
  • रेपो रेट 6.50% पर बरकरार            
  • MPC के सभी सदस्य दरें स्थिर रखने के पक्ष में          
  • MPC के 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापस लेने के पक्ष में            
  • MSF दर 6.75% पर बरकरार        
  • FY24 में महंगाई दर 4% से ज्यादा रहने का अनुमान        
  • आने वाले महीनों में दरों में बढ़ोतरी का असर दिखेगा          
  • ~2000 के नोट जमा होने से सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ेगी       
  • घरेलू मांग ग्रोथ को सपोर्ट करने वाला            
  • ग्रामीण मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है          
  • आंकड़ों के मुताबिक निवेश में सुधार देखने को मिल रहा है            
  • अप्रैल में मोटरसाइकिल, टू-व्हीलर बिक्री में तेजी आई         
  • FY24 में मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां ज्यादा निवेश करेंगी       
  • कैपेक्स के लिए बेहतर माहौल          
  • FY24 में GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर बरकरार                 
  • FY24 की पहली तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 8% संभव              
  • FY24 Q1 में रियल GDP ग्रोथ 7.8% से बढ़कर 8% संभव                  
  • FY24 की दूसरी तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 6.5% संभव           
  • FY24 की तीसरी तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 6% संभव             
  • FY24 की चौथी तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 5.7% संभव            
  • FY24 में CPI 5.2% से घटकर 5.1% संभव                   
  • FY24 के Q2 में CPI 5.2% से बढ़कर 5.4% संभव                  
  • FY24 की तीसरी तिमाही में CPI अनुमान 5.4% पर बरकरार                
  • FY24 की Q4 में CPI अनुमान 5.2% पर बरकरार
  • बेहतर लिक्विडिटी को सुनिश्चित करेंगे      
  • इंपोर्ट घटने से व्यापार घाटे में कमी आई   
  • इकोनॉमी को सर्विस एक्सपोर्ट, रेमिटेंस से सहारा

Thu, Jun 08, 2023, 10:26 AM

RBI MPC Highlights: शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक एफडीआई में सुधार देखा गया. FY24 में 6 जून तक नेट FPI इनफ्लो 840 करोड़ डॉलर पर रहा.

Thu, Jun 08, 2023, 10:25 AM

RBI MPC Highlights:  सिस्टम में सरप्लसल नकदी को देखकर कई VRRR ऑक्शन किए. गवर्नर ने कहा कि आरबीआई सिस्टम में लिक्विडिटी बनी रहे, ये सुनिश्चित करेगा.

Thu, Jun 08, 2023, 10:24 AM

RBI MPC Highlights: इंपोर्ट घटने से व्यापार घाटे में कमी आई.

Thu, Jun 08, 2023, 10:22 AM

RBI MPC Highlights: 

आरबीआई गवर्नर ने बैंकिंग सिस्टम को लेकर कहा कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम अभी भी मजबूत बना हुआ है. रुपये 2000 के नोट जमा होने से सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ेगी.

Thu, Jun 08, 2023, 10:21 AM

RBI Repo Rate: लगातार दूसरी बार स्थिर रखा गया रेपो रेट

Thu, Jun 08, 2023, 10:20 AM

RBI MPC Announcement: सीपीआई इंफ्लेशन दूसरी तिमाही 5.2 से बढ़कर 5.4 फीसदी होने का अनुमान. गवर्नर ने कहा कि अप्रैल के मुकाबले महंगाई की स्थिति मई में सुधरी है.

Thu, Jun 08, 2023, 10:17 AM

RBI MPC Announcement: 

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि महंगाई को लेकर चिंता और अनिश्चितता बरकरार, महंगाई अभी भी टारगेट से ऊपर है.

सीपीआई इंफ्लेशन का अनुमान FY24 में 5.2 से घटाकर 5.1 पर्सेंट पर किया है.

Thu, Jun 08, 2023, 10:15 AM

RBI MPC Announcement: जीडीपी ग्रोथ अनुमान

FY 24 में रियल जीडीपी 6.5% रहने का अनुमान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FY24 की पहली तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ 8 फीसदी पर रहने का अनुमान

दूसरी तिमाही में 6.5% का अनुमान

तीसरी तिमाही में 6 फीसदी का अनुमान 

चौथी तिमाही में 5.7% का अनुमान

Thu, Jun 08, 2023, 10:13 AM

RBI MPC Announcement: बड़ी बातें 

घरेलू मांग से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रूरल डिमांड भी सुधार की ओर

FY24 में मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां ज्यादा निवेश करेंगी

Thu, Jun 08, 2023, 10:10 AM

RBI MPC Announcement: FY24 में महंगाई दर 4% से ऊपर रहने का अनुमान 

Thu, Jun 08, 2023, 10:06 AM

RBI MPC Announcement: रेपो रेट 6.50% पर बरकरार है. गवर्नर ने कहा कि आने वाले महीनों में दरों में बढ़ोतरी का असर दिखेगा.

Thu, Jun 08, 2023, 10:05 AM

RBI Repo Rate Announcement: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

मॉनेटरी पॉलिसी के सभी सदस्यों ने रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया है. छह सदस्यों में से पांच सदस्यों ने अकोमेडेटिव रुख रखने के पक्ष में फैसला लिया.

Thu, Jun 08, 2023, 10:03 AM

RBI Repo Rate Announcement: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं!

Thu, Jun 08, 2023, 10:02 AM

RBI MPC Meeting Live: आरबीआई गवर्नर ने कहा कि हम इस बात से संतुष्ट हो सकते हैं कि भारतीय अर्थव्यस्था पिछले कुछ सालों की अनिश्चितताओं के बावजूद लगातार मजबूती दिखा रही है. ग्लोबल इंफ्लेशन नीचे जा रहा है, लेकिन अभी भी चिंता का विषय है.

Thu, Jun 08, 2023, 09:58 AM

RBI MPC Meet Live: गवर्नर की स्पीच शुरू

Thu, Jun 08, 2023, 07:08 AM

RBI Monetary Policy Review Live: RBI पॉलिसी रेपो रेट

  • मई, 2022      4.4%

  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    जून, 2022      4.9%

  • अगस्त, 2022  5.4%

  • सितंबर, 2022  5.9%

  • दिसंबर, 2022  6.25%

  • फरवरी, 2023   6.5%

  • अप्रैल, 2023     6.5%

Thu, Jun 08, 2023, 06:54 AM

RBI MPC Metting Live Updates: रिटेल महंगाई पर RBI का अनुमान

  • FY24:       5.2%
  • Q1FY24:     5.1%
  • Q2FY24:        5.4%
  • Q3FY24:     5.4%
  • Q4FY24:     5.2% 

Thu, Jun 08, 2023, 06:52 AM

RBI MPC Metting June 2023 Live: RBI पॉलिसी पर एक्सपर्ट्स का पोल

1) RBI इस पॉलिसी में क्या करेगा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

A) कोई बदलाव नहीं- 100%

B) 25 bps बढ़ाएगा-  NIL

C) 50 bps बढ़ाएगा- NIL

D) 50 bps से ज्यादा बढ़ाएगा- NIL

Thu, Jun 08, 2023, 06:51 AM

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

1 साल में 25 गुना चढ़ा था शेयर, SEBI ने ट्रेडिंग पर लगा दी रोक; सामने आया हैरान करने वाला मामला

Zee Business की खबर पर मुहर लगने के बाद  एक और एक्शन, फूड रेगुलेटर ने लाइसेंस में जोड़ी नई शर्त

अनिल सिंघवी ने आज ट्रेडर्स के लिए चुने ये 4 Stocks, जान लें कमाई वाले टारगेट समेत पूरी डीटेल