अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश का सबसे बड़ा बैंक SBI अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड पर कई सुविधा दे रहा है. इसके लिए आपको अपना क्रेडिट कार्ड योनो ऐप से लिंक करना होगा. YONOSBI से क्रेडिट कार्ड लिंक करने वाले ग्राहक ही इन सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे. हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने योनो ऐप और एसबीआई योनो वेबसाइट के जरिए कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा शुरु की है. यह सर्विस देश के 16 हजार 500 एटीमों में शुरु की गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलेंगी 7 सुविधाएं

SBI की ट्वीट के मुताबिक, योनो से क्रेडिट कार्ड लिंक करने पर ग्राहकों को सात तरह की सुविधाएं मिलेंगी. इनमें बिल पेमेंट, पिन मैनेज, कार्ड ब्लॉक, रिवार्ड प्वॉइंट्स को चेक और रीडिम करना आदि शामिल हैं.

कैसे कर सकते हैं लिंक

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में SBI का ऐप डाउनलोड करना होगा. योनो ऐप डाउनलोड करने के बाद ग्राहक यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें. ऐप खुलने के बाद आप Go to Cards पर जाएं और यहां My Credit Card पर क्लिक करें. इसके बाद अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरे और आपका क्रेडिट कार्ड लिंक हो जाएगा. क्रेडिट कार्ड लिंक होने के बाद आप अपने मोबाइल से YONOSBI की सुविधाओं का लाभ उठाएं.

योनो कैश की सुविधा

हाल ही में एसबीआई ने बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से कैश निकालने के लिए YONO कैश को लॉन्च किया गया है. नई सर्विस योनो कैश के जरिए अब उपभोक्ता एसबीआई के 1.65 लाख एटीएम से बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से रकम निकालने सकेंगे. देश में बिना कार्ड के रकम निकालने की सुविधा देना वाला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहला बैंक है. 

सुरक्षित है YONO कैश

  • YONO कैश को सुरक्षित बनाया गया है.
  • योनो कैश को सिक्योर्ड बनाने के लिए 2 फैक्टर जांच की जाएगी.
  • योनो कैश से क्लोनिंग और स्किमिंग मुमकिन नहीं होगी.
  • योनो कैश की मदद से कार्ड से जुड़े फ्रॉड का जोखिम खत्म होगा.
  • इस सेवा को देने वाले एटीएम का नाम योनो कैश प्वाइंट होगा.