अगर आप आने वाले दिनों में घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. LIC हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) ने होम लोन ग्राहकों के लिए ब्याज दर में कटौती की है. कंपनी ने इंडिविजुअल होम लोन लेने वालों के लिए ब्याज दरों को कम कर दिया है. नए ग्राहकों का सिविल स्कोर अगर 800 या फिर उससे ज्यादा होगा तो ग्राहकों को सिर्फ 7.5 फीसदी की दर से लोन दिया जाएगा. कंपनी पहले होम लोन (Home Loan) पर 8.10 फीसदी की दर से ब्याज वसूलती थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा

LIC हाउसिंग फाइनेंस के मुताबिक, अगर ग्राहकों के पास एलआईसी सिंगल प्रीमियम टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी होगी तो उनको 10 बीपीएस की राहत और दी जाएगी. मतलब ऐसे ग्राहकों को 7.40 फीसदी की दर से लोन मिलेगा. आपको बता दें कि ग्राहक की सिंगल प्रीमियम टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लोन की रकम के बराबर होनी चाहिए. लोन लेने वाले के CIBIL स्कोर में ब्याज दर जोड़ी जाएगी. ब्याज दर में कमी तुरंत प्रभावी होगी.

रियल एस्टेट को बढ़ाने में मिलेगी मदद

कंपनी ने मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहंती के मुताबिक, आरबीआई ने सिस्टम में पर्याप्त लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. ऐसे में ग्राहकों को सस्ते में लोन देना हम सभी की जिम्मेदारी है. साथ ही होम लोन की दरें घटाने से ग्राहकों का विश्वास फिर से रियल एस्टेट में बढ़ाने में मदद मिलेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

HDFC Housing Finance ने भी घटाईं ब्याज दरें

बता दें इससे पहले हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी ने भी ब्याज दरों में 0.15 फीसदी की कटौती की थी. इस कटौती का लाभ HDFC के सभी मौजूदा खुदरा होम लोन ग्राहकों को मिलेगा. एचडीएफसी 30 लाख रुपये से कम लोन पर सबसे कम 7.85 फीसदी की ब्याज दर ऑफर करती है. एचडीएफसी की ब्याज दरें 22 अप्रैल से लागू हो गई हैं. साथ ही कंपनी ने कहा कि कंपनी ने कहा है कि दरों में बदलाव का लाभ पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा.