LIC Housing Finance: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अगस्त में हुई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. अब इसका असर दिख रहा है. लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की हाउसिंग फाइनेंस इकाई LIC Housing Finance ने इंट्रेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने भी इंट्रेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी  की है. इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी के बाद हाउसिंग लोन पर आपकी EMI  बढ़ जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC  हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नई ब्याज दर आज से लागू हुई है. मिनिमम इंट्रेस्ट रेट अब 8 फीसदी हो गया है जो पहले 7.50 फीसदी था. अगर 50 लाख  तक का होम लोन होगा तो अब मिनिमम इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 8.05 फीसदी हो गया है. 50 लाख से ज्यादा का लोन होने पर इंट्रेस्ट रेट 8.25 फीसदी और  2 करोड़ से लेकर 15 करोड़ तक का होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 8.40 फीसदी हो गया है. यह इंट्रेस्ट रेट 700 या उससे ज्यादा सिबिल स्कोर वालों के लिए है. यह  LHPLR यानी एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट आधारित है.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 7.70 फीसदी

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज फाइनेंस ने भी होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. सैलरीड इंडिविजुअल्स के लिए होम लोन पर मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 7.70 फीसदी हो गया है. इस इंट्रेस्ट रेट पर प्रति लाख लोन की मंथली EMI 713 रुपए बनती है. लोन की अवधि 30 सालों की होगी.

1.40 फीसदी बढ़ चुका है रेपो रेट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने MPC की बैठक के बाद रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की. इस साल मई से लेकर अब तक रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जा चुकी है. रिजर्व बैंक महंगाई को काबू में रखने के लिए लगातार इस तरह का कदम उठा रहा है. रेपो रेट महंगा होने से बैंकों को महंगी दरों पर फंड मिल रहा है जिसके कारण वे हर तरह के लोन पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ा रहे हैं.

30 लाख के लोन पर ईएमआई 1050 रुपए बढ़ी

इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी से आपकी EMI बढ़ जाएगी. LIC Housing Finance से अब एक लाख रुपए के होम लोन पर मंथली ईएमआई 734 रुपए होगी जो पहले 699 रुपए प्रति लाख थी. इस तरह प्रति लाख लोन पर ईएमआई 35 रुपए बढ़ गई. अगर आपको लोन अमाउंट 30 लाख रुपए है तो हर महीने की ईएमआई 1050 रुपए बढ़ जाएगी.

40 लाख के लोन पर ईएमआई 1460 रुपए बढ़ी

बजाज फाइनेंस से अब 1 लाख रुपए के लोन पर मंथली ईएमआई बढ़कर 713 रुपए हो गई जो पहले 679 रुपए थी. इस तरह प्रति लाख लोन पर ईएमआई 34 रुपए बढ़ गई. अगर किसी ने 40 लाख का लोन लिया होगा तो अब उसकी मंथली ईएमआई बढ़कर 28512 हो गई जो पहले 27152 रुपए थी. इस तरह उसका मंथली खर्च 1360 रुपए बढ़ गया.