LIC Cards: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी देती है. कंपनी कई तरह के क्रेडिट कार्ड ऑफर करती है और इनपर आपको लाइफस्टाइल, ट्रैवल, डाइनिंग, शॉपिंग, एंटरटेनमेंट से जुड़े कई तरह के एक्साइटिंग ऑफर, रिवॉर्ड पॉइंट्स और कई दूसरे प्रिविलेज मिलते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलआईसी क्रेडिट कार्ड लेने पर आपको कॉम्पलिमेंट्री इंश्योरेंस, से लेकर रिवॉर्ड प्रोग्राम, ऐड-ऑन कार्ड, मास्टरकार्ड और वीज़ा कार्ड के फायदे, फ्यूल सरचार्ज में छूट जैसे कई फायदे मिलेंगे.

अगर आपको LIC Cards के बारे में नहीं पता तो हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं.

कैसे-कैसे होते हैं LIC Credit Card

एलआईसी पांच तरह के क्रेडिट कार्ड देता है-

1. LIC Titanium Credit Card

2. LIC Platinum Credit Card

3. LIC Signature Credit Card

4. LIC Gold EMV Credit Card

5. LIC Platinum EMV Credit Card

LIC Credit Cards के क्या-क्या फीचर्स होते हैं- 

इंश्योरेंस: अगर आप LIC का सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको इसके साथ लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी इंश्योरेंस मिलता है. कार्ड खोने या चोरी होने की स्थिति में अगर कोई फ्रॉड ट्रांजैक्शन होता है तो कार्डहोल्डर को उनके क्रेडिट लिमिट तक इंश्योरेंस मिलता है. लिमिट 5 लाख रुपये तक हो सकती है.

बैलेंस ट्रांसफर: यह भी एक बढ़िया फीचर है. इस फीचर के जरिए कस्टमर किसी भी दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड से एलआईसी के क्रेडिट कार्ड में आउटस्टैंडिंग बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं. बैलेंस ट्रांसफर के लिए आपको ब्याज दर पर भी अच्छे ऑफर मिलते हैं.

फ्यूल सरचार्ज पर छूट : एलआईसी क्रेडिट कार्ड से देशभर में पेट्रोल पंपों पर 400 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन करने पर आपको फ्यूल सरचार्ज पर 1% तक का छूट मिलता है.

आसान ईएमआई कन्वर्जन: अगर आप 2,500 रुपये से ऊपर की कोई शॉपिंग करते हैं तो आप इसे मंथली इंस्टॉलमेंट में कन्वर्ट कर सकते हैं और रिपेमेंट भी कम ब्याज दर पर हो जाएगा.

ऐड-ऑन कार्ड: एक प्राइमरी कार्डहोल्डर अपने कार्ड पर अपने परिवार के सदस्यों के लिए एक से लेकर तीन तक ऐड ऑन कार्ड ले सकता है.

अप्लाई कैसे करना है-

LIC ऑफिस जाएं

आप एलआईसी के ऑफिस जाकर भी इन कार्ड्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको वहां एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे.

ऑनलाइन भी कर सकते हैं अप्लाई

आप एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन में आपको नाम, ईमेल आईडी, एड्रेस जैसी डिटेल्स डालनी होंगी और सबमिट करना होगा.