Kotak Mahindra Bank FD Rates: 2023 शुरू होने से पहले प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला किया है. नई ब्याज दर आज से लागू है. 2 करोड़ तक की रीटेल एफडी (Fixed Deposits)  पर अब कम से कम 2.75 फीसदी और अधिकतम 7 फीसदी का ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन को इंटरेस्ट में एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट्स का लाभ मिलेगा. उनके लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 3.25 फीसदी और मैक्सिसमम इंटरेस्ट रेट 7.50 फीसदी होगी.

7-14 दिन के एफडी पर 2.75 फीसदी का ब्याज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 7-14 दिन के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 2.75 फीसदी हो गया है. इसी तरह 15-30 दिन के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 3 फीसदी, 31-45 दिन के लिए 3.25 फीसदी, 46-90 दिन के लिए 3.50 फीसदी, 91-120 दिन के लिए 4 फीसदी, 121-179 दिन के लिए 4.25 फीसदी, 180 दिन के लिए 5.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा.  363 दिनों तक यही दर लागू रहेगी. 364 दिन के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 6 फीसदी हो गया है.

390 दिन के लिए 7 फीसदी का ब्याज

365 दिन से 389 दिन के लिए एफडी रेट 6.75 फीसदी रहेगा. 390 दिन के लिए 7 फीसदी, 391 दिन से लेकर 23 महीने से कम के लिए  7 फीसदी, 23 महीने के लिए 7 फीसदी, 23 महीना 1 दिन से 2 साल से कम के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 6.50 फीसदी, 2 साल से लेकर 3 साल से कम के लिए 6.40 फीसदी, 3 साल से लेकर  4 साल से कम के एफडी पर 6.30  फीसदी, 4 साल से लेकर 5 साल के कम के एफडी पर  6.25 फीसदी और 5 साल से लेकर 10 साल तक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 6.20 फीसदी रहेगा. सीनियर सिटीजन को हर अवधि के लिए 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ मिलेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें