यहां डिजिटल बैंक अकाउंट खोलने पर मिलता है वर्चुअल डेबिट कार्ड, ब्याज दर भी शानदार
digital banking: यदि आपकी आयु 18 वर्ष या अधिक है, और भारतीय पते के साथ भारत के निवासी हैं, तो आप कोटक 811 खाते के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें स्कैन कर पेमेंट करने की सुविधा होती है.
निजी क्षेत्र का कोटक महिंद्रा बैंक ग्राहकों को एक खास तरह का डिजिटल बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा देता है. इसमें ग्राहकों को ढेरों आकर्षक ऑफर और अकाउंट में जमा पैसे पर शानदार ब्याज देता है. Kotak 811 के नाम से यह बैंक अकाउंट है जिसे खोलने के लिए आपको किसी शाखा में जाना तो दूर, घर से कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है. आप महज अपने स्मार्टफोन की मदद से यह अकाउंट खोल सकते हैं. इस पर आप खरीदारी, यात्रा, मनोरंजन और बैंकिंग या निवेश संबंधी जरूरतों पर महज कुछ क्लिक पर बेस्ट डील प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Kotak Mahindra mobile app डाउनलोड करना होता है.
6 प्रतिशत तक का सालाना ब्याज
कोटक महिंद्रा बैंक के इस डिजिटल बैंक अकाउंट में जमा राशि पर 6 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है. इसके अलावा आपको न्यूनतम बैलेंस राशि की भी चिंता नहीं करनी है. आमतौर पर न्यूनतम बैलेंस राशि न होने पर बैंक पेनाल्टी वसूलते हैं. कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस मामले में यहां आपको पूरी वित्तीय आजादी मिलती है.
वर्चुअल डेबिट कार्ड सुविधा
सामान्य तौर पर बैंक एक तरह के प्लास्टिक से बना डेबिट कार्ड मुहैया कराते हैं, लेकिन कोटक 811 डिजिटल बैंक अकाउंट के ग्राहकों को बैंक की तरफ से एक वर्चुअल डेबिट कार्ड प्रदान करते हैं जिसे आप अपने मोबाइल फोन में रख सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप शॉपिंग, बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज महज कुछ स्टेप्स में कर सकते हैं. इसके लिए आपको कैश या कार्ड साथ रखने की अनिवार्यता नहीं है. इसमें स्कैन कर पेमेंट करने की सुविधा होती है.
(रॉयटर्स)
ये खोल सकते हैं कोटक 811 बैंक अकाउंट
यदि आपकी आयु 18 वर्ष या अधिक है, और भारतीय पते के साथ भारत के निवासी हैं, तो आप कोटक 811 खाते के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए, आपको अपना पैन और आधार नंबर होना चाहिए. कोटक 811 उन व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है, जिनका कोटक महिंद्रा बैंक के साथ कोई मौजूदा संबंध नहीं है. एक बात का ध्यान रखें यह बैंक अकाउंट सिंगल यूजर के लिए है यानी ज्वाइंट बैंक अकाउंट नहीं खोला जा सकता है.