आप अगर घर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से होम लोन चाहते हैं आप छह तरीकों के जरिए होमलोन का आवेदन कर सकते हैं. वहीं आपके लोन को बिना ब्रांच जाए भी सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी मिल सकती है. आइये जानें इन तरीकों के बारे में.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBIYONO के जरिए अप्लाई करें, मिलेगा ये फायदा  

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने YONO ऐप के जरिए होमलोन का आवेदन करने की सुविधा रेता है. इसके लिए आपको ऐप पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद होम लोन के विकल्प को चुनना होगा. यहां आपको आवेदन करने का विकल्प मिल जाएगा. SBIYONO के जरिए अप्लाई करने पर आपके लोन को बिना ब्रांच जाए सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी मिल जाती है. वहीं आप इस ऐप के जरिए 24 घंटे में कभी भी आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको सभी तरह के होम लोन के आवेदन का विकल्प मिलेगा. आप को को एप्लीकेंट का विकल्प भी चुन सकते हैं. वहीं आप यहां से ब्रांच में जा कर अपने लोन के डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए अप्वाइंटमेंट भी ले सकते हैं.

मेल करके अप्लाई करें होम लोन

आप SBI के होमलोन के लिए WWW.homeloans.sbi पर मेल भेजकर भी होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

WWW.psbloansin59minutes.com के जरिए भी होम लोन का आवेदन हो सकता है

फोन करके करें आवेदन

आप एसबीआई के टोल फ्री नम्बर 1800118018 पर फोन करके भी होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. फोन करने पर आपको आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में बता दिया जाएगा. वहीं 567676 नम्बर पर SMS करके भी लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है.