Kiyaverse ने किया देश के पहले बैंकिंग मेटावर्स का ऐलान, अब घर बैठे होंगे बैंकिंग से जुड़े सारे काम
Banking Metaverse: देश में बहुत जल्द बैंकिंग मेटावर्स शुरू होने वाला है. Kiya.ai ने kiyaverse नाम से अपने मेटावर्स का ऐलान किया है. इसके जरिए बैंकिंग से जुड़े आपके सारे काम घर बैठे हो जाएंगे.
Banking Metaverse: देश में बैंकिंग सिस्टम काफी हद तक डिजिटल हो चुका है. ऑनलाइन बैंकिंग के जमाने में आपके काफी काम घर बैठे ही हो जाते हैं. फिर भी कुछ काम के लिए आपको ब्रांच में विजिट करना ही पड़ता है. क्या हो अगर आपके ये सारे काम भी घर बैठे ही हो जाएं तो? जी हां, जेपी मॉर्गन-स्टैंडर्ड चार्टेड (JP Morgan- Standard Chartered) के बाद अब भारत में भी बैंक जल्द Metaverse में एंट्री ले सकते हैं.
देश का पहला बैंकिंग मेटावर्स
देश के बैंकिंग सेक्टर में डिजिटल क्रांति लाने के लिए Kiya.ai ने मुंबई में kiyaverse नाम से देश का पहला बैंकिंग मेटावर्स लॉन्च किया है. इसके जरिए पूरी दुनिया में आप बेहद कम खर्च में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कंपनी ने बताया कि मेटावर्स के नींव में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी है. इसका मतलब यह है कि अगर फाइनेंशियल सर्विसेज मेटावर्स में आती हैं, तो स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स और स्मार्ट लेजर से सिस्टम और सुरक्षित होगा.
क्या है मेटावर्स
बता दें कि मेटावर्स एक इमर्सिव वर्चुअल दुनिया है जिसमें आप अपने डिजिटल अवतार के जरिए हिस्सा लेते हैं. यह बिल्कुल एक 3D वीडियो गेम जैसे होता है, जिसका हिस्सा आप भी होते हैं.
कस्टमर्स को मिलेगा वर्चुअल एक्सपीरिएंस
Kiya.ai ने बताया कि देश में अभी क्रिप्टो को लेकर कोई रेगुलेशन नहीं है, इसलिए फिलहाल इसके जरिए कस्टमर्स को केवल वर्चुअल बैंकिंग एक्सपीरिएंस देने के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा.
VR headset जरूरी नहीं
कंपनी ने बताया कि इस वर्चुअल मेटावर्स की दुनिया में कस्टमर अपने VR headset के जरिए जुड़ सकते हैं. हालांकि VR headset सभी कस्टमर्स के पास होना संभव नहीं है, इसलिए बैंक के कस्टमर्स अपने फोन या लैपटॉप के जरिए भी इससे जुड़ सकते हैं.