मोदी सरकार की कामयाबी, जनधन खातों में जमा राशि 1 लाख करोड़ रुपये के पार हुई
जनधन योजना के तहत खोले गये बैंक खातों में जमा राशि 1 ट्रिलियन या 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है.
जनधन योजना के तहत खोले गये बैंक खातों में जमा राशि 1 ट्रिलियन या 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है. मोदी सरकार ने 5 साल पहले इस योजना की शुरुआत की थी. वित्त मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक 3 जुलाई की स्थिति के अनुसार 36.06 करोड़ खातों में 1,00,495.94 करोड़ रुपये थे. जनधन लाभार्थियों के खातों में जमा राशि निरंतर बढ़ रही है. इससे पहले 6 जून को इन खातों में यह राशि 99,649.84 करोड़ रुपये तथा उससे एक सप्ताह पहले 99,232.71 करोड़ रुपये थी.
प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) की शुरूआत 28 अगस्त 2014 को की गई थी. इसका मकसद देश के उन लोगों को बैंक सुविधाएं उपलब्ध कराना है जो इससे वंचित थे. पीएमजेडीवाई के तहत खोला गया खाता मूल बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खाता है. इसके साथ रूपे डेबिट कार्ड और ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है.
इस खाते में न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं है. अबतक 28.44 करोड़ खाताधारकों को रूपे डेबिट कार्ड जारी किये गये हैं. योजना की सफलता से उत्साहित सरकार ने 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गये खातों के लिये दुर्घटना बीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है. इसके साथ ओवरड्राफ्ट की सीमा भी दोगुनी कर 10,000 रुपये कर दी गई है.