IRCTC-SBI Credit Card Premier: अगर आपको भी घूमने का शौक है तो आईआरसीटीसी का SBI क्रेडिट कार्ड(IRCTC-SBI Credit Card Premier) आपके लिए खास है. इस कार्ड के जरिए आपको ट्रेन और एयर टिकट बुकिंग पर कई तरह के बेनिफिट्स मिलेंगे. इसके साथ ही अगर आप मेट्रो में सफर करते हैं तो आपको अलग से मेट्रो कार्ड लेकर चलने की जरुरत नहीं है. आपका यह क्रेडिट कार्ड मेट्रो कार्ड की तरह भी काम करेगा. इतना ही नहीं इस कार्ड पर आपको इंश्योरेंस तक के फायदे मिलेंगे. साथ ही आप अपनी हर बुकिंग पर पैसे भी बचा सकते हैं. SBI के वेबसाइट पर जाकर भी आप इसके बेनिफिट्स चेक कर सकते हैं. ये रहा डायरेक्ट लिंक...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलेंगे कई तरह के फायदे इसकी जानकारी IRCTC के ट्विटर अकाउंट पर दी गई है. IRCTC  ने अपने बयान में कहा कि आईआरसीटीसी-एसबीआई कार्ड के प्रीमियर कार्ड (IRCTC-SBI Card Premier) लॉन्च किया गया है.  इस क्रेडिट कार्ड के जरिए आप ट्रेन और हवाई यात्रा पर निश्चित डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके साथ ही ट्रेन और रेलवे यात्राओं पर इंश्योरेंस, ईंधन खरीदने पर सरचार्ज में छूट, रेलवे लाउंज में कॉम्प्लीमेंटरी प्रवेश जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वेलकम गिफ्ट इस कार्ड को खरीदने पर आपको वेलकम गिफ्ट के तौर पर 1500 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे. इस कार्ड का लाभ पाने के लिए आपको अपने आईआरसीटीसी लॉगिन आईडी से लिंक करना होगा. इसके बाद आप जब भी वेबसाइट और  मोबाइल ऐप  से लॉगिन कर टिकट बुक करेंगे, तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेगा. जिसको उपयोग कर आप अपने अगले बुकिंग पर रुपये बचा सकते हैं. जानें क्या होगा फायदा एक वित्त वर्ष में ट्रैवल पर अगर आप 50,000 रुपये खर्च करते हैं तो आपको 2500 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे. वहीं, 1,00,000 रुपये खर्च करने पर इन रिवॉर्ड पॉइंट्स की संख्या बढ़कर 5,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स हो जाती है. 10 लाख रुपये का कॉम्प्लीमेंटरी इंश्योरेंस इस कार्ड पर आपको रेल दुर्घटना होने पर 10 लाख रुपये का कॉम्प्लीमेंटरी इंश्योरेंस कवर दिया जाता है. वहीं, हवाई दुर्घटना होने पर ये कवर 50 लाख रुपये का हो जाता है. हवाई यात्रा पर मिलता है डिस्काउंट आईआरसीटीसी ( IRCTC) ने अपने ट्वीट में बताया कि इस क्रेडिट कार्ड से आईआरसीटीसी ऐप पर एयर टिकट बुकिंग करने पर आपको पांच प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके साथ ही एक लाख रुपये का फ्रॉड लायबिलिटी कवर भी दिया जाता है. रेलवे लाउंज में प्रवेश इस क्रेडिट कार्ड (IRCTC-SBI Credit Card Premier) पर आठ बार कॉम्प्लीमेंटरी रेलवे लाउंज में प्रवेश मिलता है. हालांकि, एक तिमाही में आप दो बार ही इसका लाभ उठा सकते हैं.