IPPB Interest Rate: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कस्टमर्स को झटका, बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरें घटाई
IPPB Interest Rate: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरों को घटा दिया है. अब कस्टमर्स को Savings Account पर 0.25 फीसदी ब्याज कम मिलेगा.
IPPB Interest Rate: आधार कार्ड से पैसे निकालने पर चार्ज लगाने के बाद इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) ने अपने कस्टमर्स को एक और झटका दे दिया है. इंडिया पोस्ट के तहत आने वाले बैंक IPPB ने 1 जून, 2022 से अपने सेविंग्स बैंक अकाउंट पर ब्याज दरों को गिरा दिया है. एक ऑफिशियल सर्कुलर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने कहा कि ग्राहकों को अब सेविंग्स बैंक अकाउंट पर 0.25 फीसदी ब्याज दर कम मिलेगा.
IPPB ने 31 मई की तारीख वाले एक सर्कुलर में ब्याज दरों में परिवर्तन की जानकारी दी. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने कहा कि IPPB से जुड़े सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने एसेट लायबिलिटी कमेटी द्वारा अनुमोदित एसेट लायबिलिटी कमेटी के अनुसार सेविंग्स अकाउंट के सभी कैटेगरी में ब्याज दर को संशोधित किया है.
क्या है नई ब्याज दरें
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) के कस्टमर्स को अब 1 लाख रुपये तक की जमा वाले सेविंग्स बैंक अकाउंट पर 2.25 फीसदी के बजाए 2 फीसदी ब्याज ही मिलेगा. वहीं 1 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक के सेविंग्स बैंक अकाउंट पर 2.50 फीसदी के बजाए 2.25 फीसदी ही ब्याज मिलेगा.
आधार से पैसे निकालने पर कटेगा चार्ज
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कस्टमर्स के लिए एक जरूरी खबर है. IPPB ने पोस्ट ऑफिस में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) से ट्रांजैक्शन करने पर चार्ज लगाया है. इंडिया पोस्ट ने इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में बताया गया है कि AePS ट्रांजैक्शन पर चार्जेस 15 जून, 2022 से लगाए जाएंगे. इसके तहत कस्टमर्स को एक तय सीमा से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर शुल्क देना होगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कितना देना होगा चार्ज
IPPB के सर्कुलर के मुताबिक, कस्टमर्स को महीने के कुल तीन AePS ट्रांजैक्शन फ्री होते हैं. इसमें आधार के जरिए कैश निकालना, जमा करना या मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना शामिल है. इस सीमा के बाद कस्टमर्स को प्रत्येक कैश जमा और निकासी पर 20 रुपये और GST चार्ज के रूप में देना होगा. वहीं कस्टमर मिनी स्टेटमेंट की मांग करते हैं, तो आपको 5 रुपये और GST चार्ज के रूप में देना होता है.