India Post Payments Bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. आईपीपीबी (IPPB) ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) ट्रांजैक्शन चार्जेज को रिवाइज किया है. IPPB ने इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर के मुताबिक, AePS ट्रांजैक्शन पर चार्जेज 1 दिसंबर, 2022 से लागू होंगे. इसके तहत ग्राहकों को 1 से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर चार्ज देना होगा. इसमें पोस्ट ऑफिस से आधार के जरिए पैसा निकालने, जमा करने या मिनी स्टेटमेंट लेना शामिल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPPB की सर्कुलर के मुताबिक, एक महीने में नॉन-IPPB नेटवर्क (जारीकर्ता-लेनदेन) पर 1 ट्रांजैक्शन (AePS कैश डिपॉजिट, विड्रॉल और मिनी स्टेटमेंट) फ्री है.

IPPB AePS Transaction Charges

IPPB के सर्कुलर के मुताबिक, ग्राहकों को महीने में फ्री लिमिट से ज्यादा होने पर प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपए और GST चार्ज देना होगा. इसमें आधार के जरिए कैश निकालना, जमा करना या मिनी स्टेटमेंट शामिल है. AePS मिनी स्टेटमेंट के लिए मुफ्त सीमा से ज्यादा होने पर प्रति ट्रांजैक्शन 5 रुपए और GST चार्ज लगाया जाएगा.

अब खुशियां होगी दोगुनी, 399 दिन की डिपॉजिट पर 7.50% का ब्याज, जानिए कहां मिल रहा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Business Idea: 4.8 लाख रुपए में शुरू करें मेडिकेटेड घी बनाने का काम, हर महीने कमाएं मोटा मुनाफा

AePS के जरिए किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन करने के लिए कस्टमर्स को सिर्फ तीन शर्तों को पूरा करना होगा. ऐसे किसी भी ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए कस्टमर को बैंक का नाम, आधार नंबर और फिंगरप्रिट भरना होता है.