नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के सिलसिले में इंटरपोल ने फायरस्टार के सीईओ मिहिर रश्मि भंसाली के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. रश्मि भंसाली हीरा कारोबारी नीरव मोदी के एक्जीक्यूटिव में से एक हैं. इंटरपोल ने 143 करोड़ (2 विलियन डॉलर) रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भंसाली को नोटिस जारी किया है. फायरस्टार डायमंड इंक नीरव मोदी की ही एक कंपनी है और अमेरिका में स्थित है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिहिर भंसाली की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरफ्तारी को लेकर यह नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंटरपोल से अपील की थी. ईडी पीएनबी घोटाले में भंसाली से पूछताछ करना चाहती है, इसलिए उसे इंटरपोल से मदद लेनी पड़ी. 

ईडी ने इंटरपोल को बताया कि भंसाली के अमेरिका, ब्रिटेन, हांगकांग, चीन और यूएई जाने की संभावना है. रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद इंटरपोल ने अपने सभी 192 सदस्य देशों से भंसाली को हिरासत में लेने या गिरफ्तार करने को कहा है. कुछ समय पहले इंटरपोल ने नीरव मोदी के खिलाफ भी ऐसा ही नोटिस जारी किया था.