IndusInd Bank FD Rates: इंटरेस्ट रेट में जारी बढ़ोतरी के बीच सभी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज की दरों में इजाफा कर रहे हैं. कई स्मॉल फाइनेंस बैंक तो एफडी पर 9 फीसदी तक का रिटर्न दे रहे हैं. इसी कड़ी में प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक ने एफडी रेट में बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दर 29 नवंबर से लागू है. बैंक 3.5 फीसदी का मिनिमम और 7.75 फीसदी का मैक्सिमम इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन्स को इंटरेस्ट में 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ मिलेगा. उनके लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.75 फीसदी है. कम से कम 7 दिन और अधिकतम 61 महीने का टर्म डिपॉजिट (Term Deposits) किया जा सकता है.

कम से कम 3.50 फीसदी का ब्याज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक,  7-30 दिन के एफडी पर इंटरेस्ट 3.50 फीसदी, 31-45 दिन के लिए 4 फीसदी, 46-60 दिन के लिए 4.25 फीसदी, 61-120 दिन के लिए 4.50 फीसदी, 121-180 दिन के लिए 4.75 फीसदी, 181-269 दिन के लिए 5.50 फीसदी, 270 दिन या 354 दिन के लिए 5.75 फीसदी, 355 दिन या 364 दिन के एफडी पर 6 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है.

6.75 फीसदी तक का मिल रहा ब्याज

1 साल से लेकर  1 साल 6 महीने से कम पर 6.75 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. 18 महीने से लेकर 24 महीने से एक दिन कम तक 7 फीसदी, 24 महीने से 25 महीने तक 7.25 फीसदी, 25 महीने से ज्यादा लेकर 36 महीने से कम तक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 7 फीसदी, 36 महीने से लेकर 61 महीने से कम के एफडी पर इंटरेस्ट पर 6.75 फीसदी का इंटरेस्ट मिल रहा है. 61 महीने या इससे ऊपर के एफडी पर 6.50 फीसदी और पांच साल के टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी का इंटरेस्ट मिल रहा है.

सीनियर सिटीजन्स को इंटरेस्ट में 50bps का एडिशनल लाभ

सीनियर सिटीजन को इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस  प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ मिलेगा. उनके लिए टर्म डिपॉजिट पर मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.75 फीसदी है. यह इंटरेस्ट रेट 2 करोड़ तक के फिक्स्ड डिपॉजिट्स के लिए है. लिमिट से एक्स्ट्रा इंटरेस्ट पर टैक्स लगता है. अगर PAN कार्ड अपडेटेड नहीं है तो 20 फीसदी का टीडीएस काट लिया जाएगा.

 

Zee Business लाइव टीवी