लॉकडाउन (Lockdown) में लोगों को पैसे की दिक्कत न हो और उन्हें आसानी से कैश मिल हो जाए, इसलिए प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने मोबाइल एटीएम (Mobile ATM) वैन की शुरुआत की है. इंडसइंड बैंक ने गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) शहर के कई इलाकों में मोबाइल एटीएम वैन शुरू की हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने बताया कि मोबाइल एटीएम वैन की सर्विस के लिए उसने अहमदाबाद के लोकल प्रशासन से तालमेल किया है. अहमदाबाद का प्रशासन बैंक को रोजाना रूट्स तय करके देता है. प्रशासन के दिए रूट पर बैंक अपनी मोबाइल एटीएम बैंक भेजता है. 

 

कर सकते हैं ये काम

इन एटीएम वैन में वे सभी सर्विस दी जाती हैं जो सामान्य एटीएम में मुहैया कराई जाती हैं. इन एटीएम में ग्राहक पैसे निकाल सकता है, पिन बदल सकते हैं, अपने प्रीपेड मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं.

इन एटीएम वैन के इस्तेमाल के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. एटीएम को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाता है. एटीएम में तैनात स्टाफ की सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा जाता है.

विदेशों में भी ब्रांच

IndusInd Bank ने 1994 में अपना कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया था. इस समय बैंक की देशभर में 751 से अधिक ब्रांच हैं और 2760 से ज्यादा एटीएम काम कर रहे हैं. बैंक की लंदन, दुबई और आबुधाबी में भी ब्रांच हैं. 

चौथी-तिमाही के नतीजे

कल ही बैंक ने पिछले साल की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे. बैंक का बीते साल 2019-20 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 16 परसेंट घटकर 301.74 करोड़ रुपये रह गया. इससे पिछले माली साल की इसी तिमाही में बैंक ने 360.10 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान हालांकि, उसकी कुल आय बढ़कर 9,158.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले माली साल की चौथी तिमाही में 7,550.43 करोड़ रुपये रही थी.