Indian Railways Lucky Draw: सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को कथित तौर पर भारतीय रेलवे (Indian Railways) के एक लकी ड्रॉ की जानकारी दी जा रही है. लोगों को इस लकी ड्रॉ में 6,000 रुपये तक जीतने का मौका दिया जा रहा है. इस मैसेज में लोगों से उनकी पर्सनल जानकारी की भी मांग की गई है. अगर आपको भी इस तरह का कोई वायरल मैसेज आया है, तो सावधान हो जाएं. आइए जानते हैं कि क्या है इस वायरल सोशल मीडिया मैसेज की सच्चाई. 

क्या है वायरल मैसेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज में भारतीय रेलवे (Indian Railways) के नाम पर एक लेटर भेजा जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है. इसमें कहा गया है कि कुछ सवालों का जवाब देकर आप 6 हजार रुपये का लकी ड्रॉ जीत सकते हैं. इसमें लोगों से उनकी कुछ पर्सनल जानकारियां भी मांगी गई हैं.

 

पीआईबी ने की पड़ताल

सरकारी एजेंसी PIB ने इस वायरल मैसेज की पड़ताल की. PIB Factcheck में यह लकी ड्रॉ का यह दावा गलत पाया गया है. पीआईबी ने कहा कि इस मैसेज का भारतीय रेलवे (Indian Railways) से कोई लेना-देना नहीं है और यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

पीआईबी ने ट्वीट कर कहा कि रेलवे के नाम से एक नकली लकी ड्रॉ सोशल मीडिया पर वायरल है और यह कुछ पर्सनल डीटेल्स लेने के बाद 6000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है. यह एक घोटाला है और इसका संबंध भारतीय रेलवे से नहीं है.

बहकावे में न आएं

पीआईबी ने लोगों से इस तरह के किसी भी भ्रामक और लुभावने मैसेज के बहकावे में नहीं आने को कहा है. पीआईबी ने कहा कि इस मैसेज का रेलवे से कोई लेना देना नहीं है. इसके साथ ही PIB Factcheck ने लोगों से इस तरह के मैसेज को आगे फॉरवर्ड करने से बचने की सलाह दी है.