इंडियन ओवरसीज बैंक, Indian Overseas bank, MSME Loan, Repo Linked Lending Rate, Repo Rate Loan, EMI, Pincipal amount

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने होम, कार और एजुकेशन लोन की ब्‍याज दर घटा दी है. बैंक ने लोन इंट्रेस्‍ट रेट में 25 बेसिस प्‍वाइंट की कमी की है. यानि बैंक अब 8.25% की बजाय 8% की दर से लोन देगा. यह लोन रेट 1 नवंबर 2019 से प्रभावी है. बैंक के मुताबिक छोटी कंपनियों को भी इसी दर पर लोन दिया जाएगा. 

RBI के कहने पर घटाया रेट

इंडियन ओवरसीज बैंक ने पहले की ऐलान किया था कि वह रेपो रेट पर लोन मुहैया कराएगा. उसने RBI के निर्देश पर अपनी ब्‍याज दर घटाई है. बैंक ने हालांकि पले कहा था कि वह RLLR (Repo Linked Lending Rate) लोन सुविधा 1 अक्‍टूबर से शुरू करेगा.

क्‍या है RBI का निर्देश

RBI ने सितंबर के शुरू में बैंकों को व्यक्तिगत या खुदरा कर्ज और MSME के लिए ब्याज दर पर आधारित नए लोन को बाहरी मानकों से जोड़ने का सुझाव दिया था. ये बाहरी मानक रेपो रेट, 3/6 महीने के ट्रेजरी बिल पर मिलने वाला ब्याज या फाइनेंशियल बेंचमार्क प्राइवेट लि. के छपे मानक हो सकते हैं. 

IOB का लोन मेला

आपको बता दें कि बैंक ने कुछ दिन पहले लोन मेला लगाया था. बैंक ने इस दौरान 430 करोड़ रुपये के लोन बांटे. बैंक के मुताबिक, लोन मेला कार्यक्रम में 1,700 लोगों को कुल 430 करोड़ रुपये का लोन बांटा गया. यह मेला 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक हुआ था. बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्णम शेखर ने कहा कि बैंक सरकार की मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया तथा अन्य खुदरा ऋण योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिये विभिन्न मुहिम चला रहा है.